दुर्ग में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
दुर्ग. आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी गई मध्यप्रदेश की विदेशी शराब (Foreign liquor kept illegally fromMadhya Pradesh seized) की बड़ी खेप जप्त की है। इस कार्रवाई में आरोपी भरत भूषण टंडन को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 99 शीशियों में भरी 23.01 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त की गई। जप्त शराब का बाजार कीमत लगभग 20,100 रुपए आंका गया है। (Foreign liquor kept illegally from Madhya Pradesh seized, accused arrested)
आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश, कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन उपायुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू के नेतृत्व में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 3 जून 2025 को विभाग को सूचना मिली थी कि अन्य राज्य की अवैध शराब का भंडारण और विक्रय ग्राम नगपुरा, थाना पुलगांव क्षेत्र में किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक पर आबकारी टीम ने दबिश दी और सुपेला पुरानी बस्ती निवासी भरत भूषण टंडन को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस की डर से शराब कारोबार को करने के लिए वर्तमान मोर ढाबा, नगपुरा में शिफ्ट हो गया था।
मध्य प्रदेश की विदेशी शराब जब्त
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिसमें रॉयल स्टैग और मेकडॉवल नम्बर वन व्हिस्की की बोतलें, अद्धी और पाव सहित कुल 99 शीशियां शामिल थीं। ये शराब छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के उल्लंघन में पाई गई, जिसके तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना की जा रही है। साथ ही, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा, धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर, उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, भूपेंद्र नेताम तथा आरक्षक संदीप तिर्की, देवप्रसाद पटेल और खुलदीप यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

