भिलाई.@CG Prime News. मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर ओडिसा से ट्रेन में सवार होकर दुर्ग पहुंचे। इधर पुलिस की उनकी भनक लग गई। पुलिस ने धमधा रोड सब्जी गंजमंडी के पास तस्कर शिव शंकर मिश्रा, फालगुनी साहू और लोकल सप्लायर श्रवण तिवारी को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। गौरतलब है कि सप्ताह भर में यह दूसरी कार्रवाई की है।

सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली कि गांजा की तस्करी करने वाले दो युवक ओडि़सा की ट्रेन से निकले है। दोनों के पास पीठु बैग है और दुर्ग स्टेशन पर उतरेगे। मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा अपनी टीम के साथ अलर्ट हो गए। जैसे ही तस्कर स्टेशन से निकले और पुलिस ने उनका पीछा कर लिया। आरोपी ओडिसा कालाहांडी निवासी शिव शंकर मिश्रा (35 वर्ष), फालगुनी साहू (37 वर्ष) और दुर्ग शक्ति नगर श्रवण तिवारी (36 वर्ष) पीट्ठू बैग लिए धमधा रोड सब्जी गंजमंडी की तरफ जा रहे थे। उसी बीच पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4 हजार नकद और 15 हजार रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पूर्ण तरह से प्रतिबंधित है। इस तरह के कारोबार करने वाले अपने मूलकार्य में जुट जाए। पुलिस की नजर से बच नहीं सकते। पकड़े जाने पर बिना सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

