@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के रममड़ा में दिलीप टिंबर के संचालक दिलीप मिश्रा के घर डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती का माल खपाने वाले युवक को किराएदार बनकर इंदौर से खोज निकाला है। पुलिस ने डकैती का माल खपाने वाले आरेपी राजेंद्र कटार उम्र 22 साल को इंदौर से गिरफ्तार किया है। मूल रूप से अलीराजपुर जिला निवासी आरोपी राजेंद्र गिरफ्तारी के डर से इंदौर में छिपा हुआ था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में मुख्य डकैत को एमपी से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद डकैत गिरोह के लोगों ने माल खपाने वाले युवक के नाम का खुलासा किया था। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र के कब्जे से पुलिस ने सोने के 600 ग्राम के सिल्ली अैर 340 ग्राम चांदी सहित 50 लाख का माल बरामद किया है।
किया था SIT का गठन
रसमड़ा डकैती को गंभीरता से लेते हुए आईजीपी और एसपी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में 120 दिनों तक पुलिस ने मध्य प्रदेश में कैंप लगाकर डकैतों और माल खपाने वालों की जानकारी जुटाई थी। जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है। अंतरराज्यीय डकैतों के भील गिरोह के सदस्य भंगू डावर ने सहित तीन लोगों ने तीन महीने पहले रसमड़ा में टिंबर व्यवसायी के घर में डकैती की थी। दंपती को बंधक बनाकर 20 लाख से अधिक के सोने-चांदी के गहने और 26 हजार लेकर भाग गए। आरोपी से पूछताछ में दो बड़ी चोरियों का भी खुलासा हुआ है। बदमाशों ने भिलाई एनएसपीसीएल कॉलोनी और रायपुर के खम्हारडीह और पूर्व में कटघोरा, कोरबा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी और डकैती में मिले गहनों को व्यापारी को बेचा
मामले का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि गनियारी रोड रसमड़ा निवासी प्रार्थी दिलीप मिश्रा (52 वर्ष) के घर 7-8 जून की रात पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर डकैती की थी। वारदात के बाद बदमाशों को पकडऩे विशेष टीम गठित की गई। टीम को धार-झाबुआ भेजा गया, जहां 22 दिनों तक उन्होंने करीब 550 से सीसीटीवी खंगाले। एक आरोपी ग्राम नरवानी जिला धार निवासी भंगू डावर की पहचान हुई। इस पर उसे स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा। आरोपी भंगू ने साथी दिलीप, गणपत, भाया, अनिल राठौर, अनिल बघेल के साथ मिलकर रसमड़ा में डकैती, एनएसपीसीएल रूआंबांधा, खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर में चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने डकैती एवं चोरी से मिले सामान को ग्राम पीपलदल्या जिला धार निवासी भूरसिंह उर्फ भूरिया को बेच दिया था। टीम ने तत्काल भूरसिंह उर्फ भूरिया को भी पकड़ लिया था।
