220 केवी डोमा सबस्टेशन में मेंटेनेंस कार्य के चलते 132 केवी पाटन की विद्युत सप्लाई 16 फरवरी को रहेगी बाधित

CG Prime News@दुर्ग. ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 16 फरवरी को 220 केवी सबस्टेशन डोमा, रायपुर में अतिआवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसका प्रभाव दुर्ग जिले के 132 के.व्ही. पाटन उपकेंद्र को भी होगा। जिसके कारण 132 के.व्ही.पाटन की इनकमिंग सप्लाई पूर्णतः दो घंटे बाधित रहेगी।

गौरतलब है कि 132 के.व्ही.पाटन से निकलने वाली समस्त 33 के.व्ही.फीडरों से संबंधित ग्रामों में 16 फरवरी को विद्युत आपूर्ति सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी। 132 के.व्ही.उपकेंद्र पाटन से विद्युत प्रदाय होने वाली सभी 33/11 के.व्ही.उपकेंद्रों यथा पाटन, सोनपुर, अमलेश्वर, ग्रीन अर्थ, जामगांव(एम) तर्रा, रानीतराई, केसरा, सेलूद, गाड़ाडीह, महुदा (झीट) एवं इन क्षेत्रां में विद्यमान उच्चदाब उपभोकता एवं संबंधित ग्रामों में विद्युत आपूर्ति दो घंटे प्रभावित रहेगी।

उपभोक्ताओ से सहयोग की अपील

दुर्ग विद्युत विभाग की जनसंपर्क अधिकारी माया चंद्राकार ने बताया कि मरम्मत होने पर आवश्यकतानुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है। इसी बीच डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त अवधि में आवश्यक रखरखाव कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। पॉवर कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की है।