वर्ष 2016 से आरोपी फरार था चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर
दुर्ग। एन्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट दुर्ग और थाना मोहन नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बहुचर्चित शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड घोटाले के फरार आरोपी सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी वर्ष 2016 से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी। (Absconding director Sunil Tiwari arrested by Durg Police)
यह भी पढ़े: समुद्री झींगा मछली खाने से बिगड़ी 3 लोगों की तबियत, इलाज के दौरान महिला की मौत, मचा हड़कंप
करोड़ों की ठगी कर फरार हुए थे कंपनी के डायरेक्टर्स
शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्ष 2010 में दुर्ग में खोली गई थी। कंपनी के सीएमडी कैलाश सिंह लोधी सहित अन्य डायरेक्टर्स नरेंद्र सिंह लोधी, फत्ते सिंह लोधी, ललित पाल, मोहन कुमार, साकार देवेंद्र चौहान, अनिल सिंह लोधी ने निवेशकों को 06 वर्ष में राशि दोगुनी, 08 वर्ष में तिगुनी और 11 वर्ष में चौगुनी करने का लालच दिया था। कंपनी ने बोनस, बीमा और जमीन देने जैसी स्कीमों का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा करवाए।
जब निवेशकों की राशि मेच्योरिटी पर वापस करने का समय आया, तो कंपनी ने भुगतान करने से इंकार कर दिया और दिसंबर 2016 में अपने दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो गई। इस धोखाधड़ी को लेकर प्रार्थी संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 164/2016 के तहत धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा धन परिचालन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
भोपाल से हुई गिरफ्तारी
प्रकरण में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था, लेकिन अभी पांच आरोपी फरार थे। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने फरार आरोपी सुनील तिवारी की लोकेशन ट्रेस कर ली। टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के जरिए भोपाल, मध्यप्रदेश में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित हुई। टीम ने भोपाल पहुंचकर घेराबंदी की और सुनील तिवारी को विधिवत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
आरोपी का नाम: सुनील तिवारी पिता दशरथ तिवारी
उम्र: 40 वर्ष
निवासी: भानपुर, विदिशा रोड, थाना छोला, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश
मूल निवासी: प्रजापत नगर, हवा बंगला, फूटी कोठी, थाना हवा महल बंगला, जिला इंदौर, मध्यप्रदेश
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी.रवि, राकेश चौधरी, थाना मोहन नगर से उनि पारस सिंह ठाकुर और सउनि राजेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
