Breaking News : दुर्ग केन्द्रीय जेल परिसर की केंटिन के पास अवैध नशीली दवा सप्लाई, टेबलेट व कैप्सूल के साथ दो पकड़ाए

CG Prime News

आरोपियों से 1265 टेबलेट और 184 नशीला कैप्सूल किए बरामद

दुर्ग. अवैध नशीली दवा को बेचने वाले दो युवकों की इनती दुस्साहस की केन्द्रीय जेल परिसर की केंटिन के पास ही सप्लाई करने लगे। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी। तत्काल मौके पर दबिश देकर नशीली दवाई सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी हार्दिक भोई और दिलीप साहू के कब्जे से 1265 टेबलेट और 184 कैप्सूल जब्त की। आरोपियों के खिलाफ धारा 8,21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर दुर्ग केन्द्रीय जेल की केंटिन के पास दो युवक नशीली दवाई बेच रहे है। पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर दबिश दी। हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर नशीली टेबलेट और कैप्सूल मिला। पचरी पारा वार्ड- 28 निलासी हार्दिक भोई (23 वर्ष) और कसारीडीह के दिलीप साहू (34 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नशीली दवा की अवैध रुप से सप्लाई करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1265 टेबलेट, 184 कैप्सूल और नकद 1000 रुपए जब्त किया। दोनों आरोपी पूर्व में कई बार जेल जा चुके है। दुर्ग सीएसपी (आईपीएस) चिराग जैन ने बताया कि केन्द्रीय जेल परिसर के अंदर कैंटिन है, जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से नशीली दवा जब्त की गई। न्यायिक रिमांड पर उन्हें भेजा गया।

केन्द्रीय जेल के अधीकारियों के नाक के नीचे अवैध सप्लाई

केन्द्रीय जेल परिसर में घुसने से पहले दरवाजे पर दो गार्ड तैनात है। अकारण कोई अंदर नहीं जा पाता है, लेकिन जेल परिसर मं अवैध रुप से नशा की सप्लाई करने वाले युवकों का घुसना और जेल के मुख्य दरवाजा के सामने केंटिन के पास नशीली टेबलेट व कैप्सूल की अवैध बिक्री करना, यह जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आदतन है। केंटिन के पास नशीली दवा की बिक्री कर रहे थे। जेल प्रबंधन को कैसे इसकी भनक तक नहीं लगी।