CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले की यातायात पुलिस (Durg Traffic police) ने गुरुवार को यात्री बसों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्री बस के चालक नशे में धुत मिले। यातायात पुलिस ने ऐसे बस चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग यातायात पुलिस लगातार ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चला रही है।
बस चालकों को दिया नोटिस
गुरुवार को यातायात की टीम सड़कों पर उतरी। यातायात दुर्ग जोन प्रभारी ने सड़क में खड़े बसों और भारी वाहनों को नोटिस जारी किया। आब आगे इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही समझाइश और नोटिस के बावजूद कुछ बस चालक बीच सड़क में ही सवारी उतारते-चढ़ाते पाए गए।
साथ ही वो लोग वर्दी नहीं पहने थे और नो पार्किंग में बस पार्क करके खड़े थे। ऐसे 10 बस संचालकों पर कार्यवाही की गयी। एक बस चालक नशे में गाड़ी चलाते पाया गया। ब्रिथनेलाइजर सें चेक करने पर वह शराब का सेवन करना पाया गया। इसके बाद बस को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए उसे न्यायालय भेजा गया।
बस संचालकों की मीटिंग ली
यातायात एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दुर्ग जिले के प्रमुख बस संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए थे। बस मालिकों को बताया गया था कि वो सड़क पर वाहन खड़ा ना करें। सर्विस रोड पर वाहन ना चलाएं। ड्राइवर एवं कंडक्टर किसी प्रकार की नशीली पदार्थ का सेवन ना करें। क्षमता से अधिक सवारी बसों में ना बैठाएं। इसके बाद अब अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बस संचालकों से अनुरोध किया है कि सड़क पर वाहन खड़ा ना करें अपने डिपो के अंदर ही वाहन खड़ा करें। और शहर की यातायात व्यवस्था को सरल सुगम सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें।
चार बिंदुओं पर चल रहा अभियान
सडको और चौक चौराहों की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करना।
सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाना।
वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना और सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही करना।

