दुर्ग अस्पताल में नवजात शिशु अदला-बदली के मामले में DNA टेस्ट का आदेश

दुर्ग अस्पताल में नवजात शिशु अदला-बदली के मामले में डीएनए टेस्ट का आदेश

प्रशासन ने गठित की थी जांच कमेटी

दुर्ग |  durg district hpspital जिला अस्पताल में नवजात शिशु अदला-बदली का मामला में प्रशासन में हलचल मच गई है। अब जिला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट के बाद जांच समिति इस मामले में DNA कराने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को दुर्ग जिला अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की अदला-बदली हो गई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने जांच के बाद रिपोर्ट को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश की। समिति ने इस गंभीर मामले में डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है, ताकि असल माता-पिता का पता लगाया जा सके। बता दें कि इस मामले को लेकर शिशु की 10 दिन के शिशु को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। शांति रुप से अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों से अपने बच्चे की मांग की। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था।

दोनों शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण

समिति के आदेश पर जिला अस्ताल के डॉक्टरों ने दोनों नवजातों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शिशु पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं। प्रशासन ने जल्द ही डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया और मामले की पूरी जांच करेगा।

लापरवाही का जिम्मेदार कौन

इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि नवजातों की अदला-बदली किस प्रकार हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसके बाद कमेटी निर्णय पर पहुंचेगी की। अब जिला अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।