Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » डीकेएसजेडसी ने कहा 25 गोपनीय सैनिकों की हत्या, माओवादियों के बीच गैंगवार को बताया गलत

डीकेएसजेडसी ने कहा 25 गोपनीय सैनिकों की हत्या, माओवादियों के बीच गैंगवार को बताया गलत

by cgprimenews.com
0 comments

जगदलपुर@CG Prime News. माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने 25 गोपनीय सैनिकों और मुखबिरों की हत्या करने का दावा किया है। डीकेएसजेडसी के प्रवक्ता विकल्प ने अपने प्रेसनोट में लिखा कि माओवादीयों ने 12 गोपनीय सैनिक, 5 भितरघाती, और 8 पुलिस मुखबिरों को जनअदालत कर मारा है।

आपको बता दें कि विकल्प ने मिनपा मुठभेड़ में पुलिस के दावों को भी गलत बताते हुए अपने सिर्फ ३ साथियों के मारे जाने की बात कही है। माओवादियों ने मारे गए सभी गोपनीय सैनिकों पर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। वहीं गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसी विज्जा मोडियम उर्फ बदरू पर भी पुलिस मुखबिरी करने का अरोप लगाया।

गौरतलब है कि माओवादियों द्वारा विज्जा की मौत के बाद पुलिस ने इसे माओवादियेां के बीच का गैंगवार बता दिया था। लेकिन विकल्प ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि विज्जा पुलिस के लिए मुखबीर का काम करता था। उसके ही निशानदेही पर पुलिस ने कई जगह ऑपरेशन किए और बड़े लीडर मारे गए। विकल्प ने विज्जा को दो साल से संगठन को धोखा देकर डीकेएसजेडसी को खत्म करने का प्लान बनाने तक का आरोपी लगाया। जनअदालत में विज्जा के इस बात को कबूल करने की बात भी नोट में लिखी और इसी के चलते विज्जा को जनअदालत लगाकर मौत की सजा दी गयी। प्रेसनोट में यह भी कहा गया है कि पुलिस द्वारा किए जा रहे माओवादियों के गैंगवार के दावे पूरी तरह से लगत हैं।

ad

You may also like

Leave a Comment