जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9वीं की 15 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के ही कक्षा 12वीं की स्टडी रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी स्कूल की एक अन्य छात्रा ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (46 वर्ष) को दी, जिन्होंने छात्रा को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुसाइड नोट में लिखा दर्द — “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, वहां जीकर क्या करूंगी?”
शव पंचनामा के दौरान मृत छात्रा की जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला। उसमें छात्रा ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को “नीच इंसान” बताते हुए उन पर और अन्य छात्राओं पर गलत छूने, कमर पकड़ने, प्राइवेट पार्ट्स को छूने जैसे गंभीर आरोप लिखे।
छात्रा ने लिखा कि विरोध करने पर आरोपी ने ब्लैकमेल किया और कहा — “तुझे बदनाम कर दूंगा, तेरी मां को भी बदनाम कर दूंगा।”
परिजनों और गवाहों ने लिखावट को छात्रा की ही बताया।
अन्य छात्राओं और स्टाफ ने भी किया खुलासा
पूछताछ में स्टाफ और छात्राओं ने बताया कि घटना के दिन प्रिंसिपल ने छात्रा को झाड़ू लगाते समय गलत नीयत से कमर पर हाथ लगाया, जिससे वह पूरी तरह विचलित हो गई थी। छात्रा ने रो-रोकर यह बात अपनी सहेलियों को बताई थी।
पॉस्को सहित गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध
सुसाइड नोट और गवाहों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74, 108, जे.जे. एक्ट की धारा 75 और पॉस्को एक्ट की धारा 08 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जशपुर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में आए तथ्यों की गहराई से जांच जारी है।