Home » Blog » Breaking News: मोबाइल चोरी के आरोप में हुआ विवाद, कांक्रीट बोल्डर से कुचलकर युवक की हत्या

Breaking News: मोबाइल चोरी के आरोप में हुआ विवाद, कांक्रीट बोल्डर से कुचलकर युवक की हत्या

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

आमापारा पानी टंकी के पास की घटना, आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई.आमापारा में एक युवक के सिर को कांक्रीट बोल्डर से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक मोबाइल चोरी करने के आरोप में विवाद हुआ। विवाद इतना भयानक रुप लिया कि आरोपी ने सिर पर कांक्रीट बोल्डर पटक कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी भेजा। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

मोहननगर थाना प्रभारी डीएसपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि घटना शाम 7 बजे की है। आमापारा निवासी आरोपी गणेश यादव (29 वर्ष) ने राजेश यादव (25 वर्ष) पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। राजेश ने उसे मोबाइल चोरी करने की बात से इनकार किया। इस पर गणेश उसके साथ गाली गलौज करने लगा और तैश में आकर राजेश के सिर पर कांक्रीट बोल्डर पटक दिया। जिससे राजेश जमीन पर धरासाही हो गया। इसके बाद गणेश ने उसी बोल्डर से उसके सीने पर कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से भाग गया। चंद ही घंटों में पुलिस ने आरोपी गणेश की खोजबीन की और गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

ad

You may also like