Home » Blog » नाबालिग बच्चों के साथ किया अश्लील हरकतें, अब सलाखों के पीछे कटेगा समय

नाबालिग बच्चों के साथ किया अश्लील हरकतें, अब सलाखों के पीछे कटेगा समय

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

बस्ती वालों ने पहले धुनाई की, इसके बाद पुलिस को दी सूचना

CG Prime News@ दुर्ग. कोतवाली थाना अर्तगत चार नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील हरकते करने वाले आरोपी शिशुपाल शुक्ला गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने आरोपी शिशुपाल के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि शक्ति चौरा के पास रहने वाले शिशुपाल मूलतः राजस्थान निवासी है। यहां आकर हमरा एनीकट आस पास पूजा पाठ कराता है। आस-पास के बच्चे उसके घर खेलने कूदने आते थे। शिशुपाल उन्हें बिस्किट, चाकलेट और मोबाइल भी दिखाता था। इसी दौरान बच्चों के साथ अश्लील हरकते करने लगा। इसका खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपने बच्चे को खोजते हुए शिशुपाल के घर पहुंची। बच्चों ने उसे पूरी सच्चाई बताई। इसमें दो बच्चे ऐसे भी है, जिसके माता-पिता नहीं है। दादी उनका पालन पोषण करती है। महराज होने की वजह से भरोशा कर बच्चों को उसके घर पर खेलने भेज देती थी। जब घटना का खुलासा हुआ। तब बस्ती के लोगों ने पहले शिशुपाल की जमकर धुनाई की। इसके बाद थाना में शिकायत किया।

You may also like