सरकारी नौकरी के बावजूद संचालित कर रहे थे क्लीनिक, नोडल अधिकारी ने किया सील

तीन क्लीनिक व दवा दुकान

CG Prime News@भिलाई. जिला नर्सिंग होम एक्ट नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने शनिवार को अवैध रूप से संचालित चितरंजन सोनकर क्लीनिक, को सील कर दिया। तीन क्लीनिक व दवा दुकान को सील किया गया। चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर जेपी मेश्राम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

विकासखंड पाटन ग्राम भोथली निवासी आरएचओ चितरंजन सोनकर के पद पर एचडब्यूसी, सांकरा में शासकीय नौकरी करते हुए प्रतिदिन अवैध क्लीनिक का सुबह – शाम संचालन कर रहे थे। इसके बाद टीम ने रामा होम्योपैथिक क्लीनिक न्यू बस स्टैंड, पाटन व तुलसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी चिकित्सा न्यू बस स्टैंड पाटन का निरीक्षण किया। इसमें अवैध रूप से बिना किसी निर्धारित योग्यता व डिग्री के क्लीनिक का अवैध संचालन किया जा रहा था। तत्काल बंद कर सभी क्लीनिक को सील किया गया। भविष्य में कभी क्लीनिक नहीं खोलने की चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त महिमा एक्स-रे केंद्र पाटन, महिला अस्पताल उतई, मां शारदा क्लीनिक व डायग्नोस्टिक पाटन एवं शिवम हॉस्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी दस्तावेज पूर्ण पाए गए।