– 18 नग पीतल के टुकड़े चोर से बरामद
CG Prime News@भिलाई. बीएसपी से पीतल चोरी के मामले में एक व्यक्ति को सीआईएसएफ ने पकड़कर भट्ठी पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 नग पीतल के टुकड़ो को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
भट्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया सीआईएसएफ का जवान रूट कार्ड काउन्टर बोरिया गेट पर तैनात था। एक सफेद कार बोरिया आउट गेट से बाहर निकल रही थी। बोरिया आउट गेट पर तैनात जवान ने कार को रोककर कार को चेक करने के दौरान कार की पिछली सीट के पीछे स्टैपनी रखने वाली जगह पर गुप्त केविटी बनाया था। जिसकी तलाशी लेने पर पीतल के 18 नग टुकड़े भरे हुए थे। आरोपी नेवई मिनि माता नगर निवासी कार चालक संजय कुमार राठी (58 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। कार और 18 नग पीतल के टुकड़ो को बरामद किया है।