बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के करही कछार गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में सफाई के लिए उतरे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक ही घर के चिराग बुझने से परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है। यह घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।
कुएं में डूब रहे भाई को बचाने उतरा दूसरा भाई:
जानकारी के मुताबिक, कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा में कुएं की सफाई के लिए 35 वर्षीय दिलीप पटेल नीचे उतरा, जिसके बाद वो पानी में डूबने लगा। इसी दौरान उसके सगे भाई दिनेश पटेल की नजर उस पर पड़ी। अपने भाई को बचाने वो भी कुएं में उतर गया, लेकिन अफसोस, दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।

कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी की आशंका जताई जा रही है, जिससे दोनों भाइयों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पटेल परिवार के इस दर्दनाक नुकसान ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

