Home » Blog » सीएसईबी का पेटी ठेकेदार अपने साथियों के साथ बिजली तारों की करता था चोरी, 5 को भेजा जेल

सीएसईबी का पेटी ठेकेदार अपने साथियों के साथ बिजली तारों की करता था चोरी, 5 को भेजा जेल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

आरोपियों के निशानदेही पर बिजली तार को बरामद किया

CG Prime News@भिलाई. अमलेश्वर क्षेत्र में लगातार बिजली तार चोरी के मामले में सोमवार को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर चोरी वारदात की पूरी कहानी उगलवा लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के तार को बरामद किया। चोरी के प्रकरण में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

एएसपी अभिषेक कुमार झा व एसडीओपी राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 2444 में बैठे 5 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। इस पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदेहियों ने अपना नाम चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर (39 वर्ष), जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव (30 वर्ष), नोहरलाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर (38 वर्ष), नवीन यादव पिता गोकुल यादव (21वर्ष) लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनकराम निषाद (21 वर्ष) बताया। सभी आरोपी साकिन ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर के रहने वाले हैं। आरोपी ग्राम आमापेंड्री खार रूही जाने वाले रास्ते में 9 पोल के बिजली तार को काटकर तर्रीघाट से अभनपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है। उसने सहयोगियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी अपने वाहन में सीएसईबी लिखवाकर दिन में ठेके का कार्य करते और शाम को अंदरूनी क्षेत्र के तार चोरी करते थे। आरोपियों के स्वीकारोक्ति के बाद उन पर धारा सदर का अपराध घटित करने के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

ad

You may also like