CRPF के SI ने इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की, फिर सर्विस राइफल से कर लिया सुसाइड

नई दिल्ली. CG Prime news राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ के एक जवान ने पहले अपने सीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को भी गोली मारकर आरोपी ने आत्महत्या कर लिया। घटना लोधी स्टेट इलाके की है। शुक्रवार देर रात सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि करनैल सिंह ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से दशरथ सिंह को गोली मारी दी। इसके बाद करैनल सिंह ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक काफी देर हो चुकी थी और दो जवान मर चुके थे। वहीं, इस घटना का प्रत्यदर्शी कोई नहीं मिला है। पुलिस ने करैनल सिंह के सर्विस रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस इस बात की तहीकात कर रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर मन-मुटाव हुआ था। ऐसी क्या बात हो गई कि मारने और खुदकुशी करने की नौबत आ गई। रिपोर्ट के मुताबिक, करनैल सिंह सीआरपीएफ के 122वीं बटालियन से था। जबकि, दशरथ सिंह हरियाणा के रोहतक से थे।

Leave a Reply