कांग्रेस पार्षद उमेश साहू ने की शिकायत
CG Prime News@Bhilai. चुनाव मतदान के बाद भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में शाम से बवाल शुरु होने लगा। सेक्टर-2 डीएवी स्कूल में विवाद सुलझा ही था कि बीएसपी स्कूल मतदान बूथ सेक्टर-7 में जमकर विवाद हुआ। कांग्रेस पार्षद की कुछ भाजपाईयों से चुनावी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद कांग्रेसी पार्षद और उसके समर्थक भिलाई नगर थाना पहुंचे। जहां भाजपाइयों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाना घेराव कर दिया। सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में थाना पहुंचे और धरना देकर थाना के सामने बैठ गए। जब रात 11.30 बजे पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज की। तब जाकर मामला शांत हुआ।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर-7 वार्ड-67 के पार्षद उमेश साहू ने शिकायत की है कि रात 8.30 बजे अपने दोस्त अमन सोनी, आशीष अग्रवाल के साथ बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 में चुनाव को लेकर बातचीत कर रहा था। उसी समय भाजपा नेता मनीष पांडेय, चन्ना केशवलु, अमारा और हरीश अपने साथियों के साथ पहुंचे। कार को मतदान परिसर के अंदर क्यों घुसाई कहते हुए बातचीत शुरु की। इतने में अमारा ने हाथ छोड़ दिया और मारपीट पर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मनीष पांडेय, चन्ना केशवलु, अमारा और हरीश के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
घटना को लेकर ऐसी है चर्चा
इस घटना को लेकर ऐसी चर्चा है कि पार्षद उमेश साहू शाम को अपनी गाड़ी से पहुंचा। कार को मतगणना परिसर में घुसा दिया। परिसर में खड़ा भाजपा कार्यकर्ता अमारा से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहा है। अमारा को उमेश की बात नगवार गुजरी विवाद दोनों में हो गया। बीएसएफ के जवान दोनों के विवाद को शआंत करा रहे थे। उसी समय कांग्रेस के प्रत्यासी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। बीएसएफ वालों से हुज्जत में मार पड़ गई। इस मामले को तूल देते हुए थाना का घेराव कर दिया गया।
बीजेपी नेताओं पर मारपीट का प्रकरण दर्ज
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आपसी कहासूनी में विवाद हो गया। दोनों मारपीट कर लिए। पीड़ित पार्षद उमेश साहू की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।