प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को मिली जमानत

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दुर्ग जिले के कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को आखिरकार जमानत मिल गई। वे पिछले कई महीनों से जेल में बंद थे। पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

cg prime news
प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को मिली जमानत

यह है पूरा मामला

यह मामला भिलाई के वैशाली नगर थाने में दर्ज एफआईआर क्रमांक 156/2025 से जुड़ा है। जिसमें कांग्रेस बृजमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएस) की धारा 483 के तहत दर्ज पहली नियमित जमानत याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत

अभियोजन के अनुसार कांग्रेस नेता की ओर से की गई पोस्ट अपमानजनक और सार्वजनिक शांति के खिलाफ थी। आरोपपत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है। बचाव पक्ष ने याचिका में तर्क दिया कि मामला राजनीतिक रूप से प्रेरित है और आरोपी लंबे समय से जेल में है। कोर्ट ने मामले की परिस्थितियों को देखते हुए और ट्रायल में देरी की संभावना के आधार पर कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।