छग कांग्रेस सरकार में दुर्ग जिले के चौथे एसपी प्रशांत ठाकुर अब सभालेंगे कमान

 भिलाई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh Congress Government) में दुर्ग जिले के चौथे एसपी प्रशांत ठाकुर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में सलामी ली. इसके बाद कमान संभाला. नए एसपी प्रशांत ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के बीच शहर एएसपी रोहित कुमार झा, ग्रामीण एएसपी लखन पटले और आईयूसीएडब्ल्यू एएसपी प्रग्या मेश्राम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उक्त अधिकारियों ने बेल पौधा भेट कर अपने कप्तान का स्वागत किया. एसपी प्रशांत ठाकुर दुर्ग जिले के पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण भी रह चुके है. उन्होंने जशपुर, बेमेतरा और बलौदाबाजार में एसपी पद सभाल चुके है.

वीवीआईपी जिला के नए एसपी पर राजनीतिक तालमेल बैठाना बड़ी चुनौती

बता दें दुर्ग वीवीआईपी जिला है, जहां राजनीतिक तालमेल के बीच जनता में समन्वय और अपराध पर नियंत्रण कर पाना कड़ी चुनौती होगी. प्रशांत ठाकुर जिले के चौथे एसपी है. हालांकि दुर्ग जिला के पूर्व में शहर और ग्रामीण एएसपी रह चुके है. उनके अनुभव का जिले की जनता को लाभ मिलेगा.

Leave a Reply