सुसाइडल नोट में लिखा इन्होंने किया बर्बाद, दो दिन पहले CM का किया था स्वागत
CG Prime News@बिलासपुर. Coal businessman consumed poison in Bilaspur छत्तीसगढ़ में एक नामी कोयला कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के बिल्हा विधायक और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक के करीबी कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने सरगांव में कार के अंदर जहर खाकर जान दे दी है। तिफरा के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर थे। साथ ही वो कोयला डिपो भी चलाता था। मंगलवार को जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी मौत की सूचना
घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि कोयला कारोबारियों राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट ने बर्बाद कर दिया है। 70 लाख के कर्ज का भी जिक्रहै। अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी सरकंडा थाने में नहीं दी थी। अस्पताल के मेमो रिपोर्ट मिलने पर देर रात 11 बजे पुलिस ने मर्ग कायम किया। आज (बुधवार) पुलिस शव का पंचनामा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया।
CM साय के स्वागत में पहुंचे थे रेलवे स्टेशन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन पहले बिलासपुर प्रवास पर थे। उस समय नरेंद्र कौशिक उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। बाकी नेताओं के साथ वह देर रात तक कवि सम्मेलन में भी शामिल हुआ था। परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे। पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।