– कल हो सकता है मामले का खुलासा
भिलाई@CG PrimeNews. उतई केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो और आरोपियों को आगरा फतेहाबाद में दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओरोपियों को लेकर पुलिस निकल गई है। वहीं मास्टरमाइंड की पुष्टि करने और उसके अन्य लिंक की पतासाजी में भोपाल और भिंड़ के बीच दूसरी टीम जगह-जगह धमाचौकड़ी मचाई हुई है। संभावना है कि आरोपी मास्टरमाइंड डीएस तोमर भी जल्द ही पुलिस के हत्थे लग सकता है।
उतई आरसीटी में हुई आरक्षक की परीक्षा में शामिल होने पहुंचे 2 दलाल और 4 अभ्यर्थीयों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अनंत साहू व पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने दो टीम भेजी थी। एक टीम पहले मध्य प्रदेश के भिंड-मुरैना पहुंची। जहां गैंग के मास्टमाइंड तोमर की खोजबीन में जारी है। इसी बीच टीम ने उच्च अधिकारियों को दूसरी टीम भेजने की आवश्यकता बताई थी। दुर्ग पुलिस बाई रोड आगरा पहुंची। जहां पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी थी। उन ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी घर नहीं मिली। उधर सोमवार को एएसआई केएस गौर के नेतर्त्व में आगरा गई टीम ने फतेहाबाद से दो आरोपियों को धर दबोचा।