– गुनाह कबूलवाने मजदूर के महिला साथी की पुलिस ने ली मदद
भिलाई@ CG Prime News. दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन हॉस्पिटल बिल्डिंग में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया। मध्य प्रदेश के डिडोरी से आकर हॉस्पिटल में मजदूरी करने वाला हत्यारा निकला। आरोपी कुंवर सिंह गौड़ और चौकीदार सन्नी जॉन के बीच लाइट बंद करने की बात पर झगड़ा हुआ था। इस पर चौकीदार ने कुंवर सिंह गौड़ को गाली देते हुए मार दिया। इसे कुंवर इतने आवेश में आ गया कि चौकीदार के सिर में हथौड़ी से वार कर उसे अधमरा कर दिया। फिर पास पड़े पत्थर से उसके सिर में दो बार वार किया। इतने पर भी जी नहीं भरा तो चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चाकू, हैमर, पत्थर को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर कंट्रोल रुम सेक्टर-6 में आयोजित पत्रवार्ता में एएसपी संजय ध्रुव व सीएसपी जितेन्द्र यादव ने खुलासा किया। एएसपी बताया कि आरोपी कुंवर सिहं (30 साल) मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से एनएच के किनारे बन रहे हॉस्पिटल बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। 1 नवम्बर से रिसाली निवासी मृतक सन्नी जॉन चौकीदारी का काम शुरू किया था। कुंवर और चौकीदार वहीं रहते थे, तो दोनों में दोस्ती भी हो गई। 24 नवंबर की रात 8 बजे के करीब कुंवर सिहं और सन्नी बैठे थे। सन्नी ने कुंवर को लाइट बंद करने के लिए कहा तो कुंवर ने मना कर दिया। इस पर सन्नी ने उसे गाली दे दिया। इस पर उनके बीच झगड़ा हो गया। सन्नी ने कुंवर का कॉलर पकड़कर उठा दिया। इसके बाद कुंवर अपने कमरे गया और वहां से एक हैमर लेकर आया। इसके बाद उसने सन्नी को कहा तुमने गाली देकर या अच्छा नहीं किया। तुमसे बदला जरुर लूंगा। इससे नाराज होकर सन्नी ने गाली देते हुए उसे दो थप्पड़ और जड़ दिया। कुंवर ने हैमर को पीछे छुपाकर रखा था और आवेश में आकर सन्नी के सिर में पीछे से तेज वार कर दिया। सन्नी जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसने पास पड़े पत्थर को उठाया। सन्नी के ऊपर पटका और उसे मरणासन्न छोड़ गया।
कुवर वारदात को अंजाम देकर कमरे में चला गया। जाकर कर अंडा भुर्जी खाई और शराब पिया। चौकीदार मरा की नहीं उसकी पुष्टि करने दोबारा आया और देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। फिर कटरनुमा चाकू लेकर से पहुंचा और उसके गले को तीन बार रेत कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया।
मजदूर की महिला साथी की मदद से पुलिस ने उगलवाया सच
एएसपी के मुताबिक कुंवर सिंह ने सन्नी की हत्या की यह तो पता चल गया था, लेकिन वह हत्या करने की बात को स्वीकार नहीं कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने वहीं एक दुकान चलाने वाली महिला का पता किया, जिससे कुंवर की दोस्ती थी। महिला ने जब कुंवर से बात की तो उसने उसे पूरी सच्चाई बताई। कुंवर ने पुलिस को कहा भी उन्होंने सच उगलवाने का अच्छा तरीका ढूंढा है। यदि ऐसा न करते तो उसे मार भी देते तो वह सच कबूलने वाला नहीं था।
आरोपी की बटन से मिली काफी मदद
जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कुंवर सिंह गौड़ के शर्ट की बटन मिली थी। उसकी शर्ट में खून के छीटे मिले थे। खरोच के निशान भी था। जब उसकी फोरेंसिक में जांच कराई गई तो पता चला कि खून मृतक सन्नी जॉन का ही है। साथ ही बटन आरोपी के शर्ट की टूटी बटन है, जो की दोनों के झगड़े में टूटी है।
