भिलाई.CG Prime News. चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का गुनाह यह था कि बच्चों और महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाया करता था। दिल्ली गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा से आरोपी की करतूत पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी अतुल पचारे के खिलाफ धारा६७, ६७ बी आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
खुर्सीपार टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि दिल्ली एनसीआरबी से रिपोर्ट मिली थी। बापू नगर जोन-२ निवासी अतुल पचारे (३८ वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में यह घृणित अपराध करना उसने स्वीकार किया। मार्च वर्ष २०१९ में उसने मोबाइल के जरिए चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अश्लील वीडियो को अपलोड किया था। उसे यह अंदाजा नहीं था कि साइबर संबधित अपराधों पर एनसीआरबी शाखा की नजर है। आरोपी के मोबाइल नम्बर के आधार में उसे ट्रेस किया गया। गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
