Chhattisgarh: युवा व्यवसायी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट

cg prime news

मुंबई साइबर क्राइम ऑफिसर बनकर मांगे डॉक्यूमेंट

शिवेश की इस चालाकी से नहीं कर पाए ठगी

CG Prime News@अंबिकापुर. Young businessman digitally arrested by thugs in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के एक युवा व्यवसायी को ठगों ने आधे घंटे से अधिक समय तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। ठगों ने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के नाम से व्यवसायी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने की कोशिश की। पूरा मामला अंबिकापुर का है। युवा व्यवसायी इससे वाकिफ थे और वे ठगों के झांसे में नहीं आए। डिजिटल अरेस्ट (digitally arrest) के पूर्व व्यवसायी के फोन पर पाकिस्तान के नंबरों से कॉल किया गया था। मामले की शिकायत व्यवसायी ने सरगुजा पुलिस को दे दी है। सरगुजा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट से बचने लोगों को अलर्ट किया है। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि शिवेश सिंह ने मामले की सूचना सरगुजा पुलिस को दे दी है। डिजिटल अरेस्ट ठगी का यह नया तरीका है। इससे बचने की कोशिश करें। अननोन नंबरों को उठाने से बचें।

एक माह पूर्व भी आया था फोन

शिवेश सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व भी उन्हें पाकिस्तान के नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने झांसा दिया कि उनके द्वारा डीटीडीसी कोरियर से भेजा गया पार्सल कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें मंहगे आईफोन के साथ ड्रग्स भी हैं। शिवेश सिंह सतर्क हो गए और उन्होंने फोन करने वाले को डांटकर फोन रखवा दिया था।

अश्लील मैसेज के नाम से किया कॉल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के युवा व्यवसायी शिवेश सिंह (बाबू सिंह) को सोमवार को कॉल आया। कॉल +92 नंबर से किया गया था। कॉलर को शिवेश सिंह ने अपना नाम राहुल मल्होत्रा बताया। कॉलर ने शिवेश सिंह से कहा कि उनके नंबर से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। का्रइम ब्रांच उन्हें गिरफ्तार करेगी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह अपने ऑफिसर से बात कराएगा।

किया डिजिटल अरेस्ट

फोन कॉल कटने के बाद शिवेश सिंह के व्हाट्सअप नंबर पर वीडियो कॉल किया गया एवं शिवेश सिंह को एक कमरे में जाने के लिए कहा। शिवेश सिंह जब कमरे में गए तो कॉल करने वाले ने उन्हें कमरा दिखाने के लिए कहा एवं हिदायत दी कि कोई भी कमरे में न आए न तो वे बाहर जाएं। शिवेश सिंह को एक मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज भेजने की जानकारी देकर कहा गया कि मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। शिवेश सिंह ने जब कहा कि जिस नंबर से अश्लील मैसेज भेजना बताया जा रहा है, वह उनका नहीं है तो कॉलर ने उन्हें धमाकाया।

मुंबई साइबर क्राइम अधिकारी बनकर मांगे डिटेल

वीडियो कॉल करने वाले ने स्वयं का कैमरा ऑफ रखा था एवं स्क्रीन पर मुंबई का्रइम ब्रांच का मोनो था। उसने शिवेश सिंह से उनके फर्मों के बारे में पूछा और आधार कार्ड तथा पेन कार्ड का डिटेल मांगा। शिवेश सिंह को वीडियो कॉल के बीच एक परिचित का कॉल आया तो उन्हें फोन उठाने से मना कर दिया गया। शिवेश सिंह ने कहा कि आधार कार्ड व पेन कार्ड गुम हो गया है। शिवेश सिंह ने कोई भी जानकारी नहीं दी तो कॉलर ने पेन कार्ड की कॉपी आफिस से लाने के लिए मोहलत दी और कहा कि 20 मिनट बाद वे उसी कमरे में आएं। अन्यथा क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम उन्हें पकडऩे आ रही है। बाद में ठगों के कॉल को शिवेश सिंह ने रिसिव्ह नहीं किया।