CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Rajyotsav 2025, CM Sai inspected the fair and exhibition site छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आयोजन 1 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्योत्सव स्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तैयारियों को जायजा लिया। सीएम साय ने पीएम विजिट और मेला स्थल का भी निरीक्षण किया।
अचीवमेंट की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
सीएम साय ने राज्योत्सव के दौरान प्रदेश के विकास कार्य की प्रदर्शनी लगाने। केंद्र सरकार से मिले अचीवमेंट अवॉर्ड की जानकारी विस्तार पूर्वक मेला स्थल में पहुंचे लोगों को बताने के निर्देश दिए है। मौके पर अफसरों को जरुरी निर्देश दिए है और समय पर तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी है।

डिप्टी सीएम ने लिया मीटिंग
राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव, वनमंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की थी।
इस समीक्षा बैठक में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का नवा रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को पूर्णता और भव्यता के साथ तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों और समस्त विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
आयोजन होगा ऐतिहासिक और यादगार
राज्योत्सव में शामिल होने वाले लोगों को प्रदेश की संस्कृति की जानकारी मिले, उसका स्टॉल अलग से लगाने सीएम साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। राज्य की रजत जयंती के अवसर पर होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बने। इसके लिए सभी तैयारियां समय पर और उच्च स्तर पर पूरी करने के लिए सीएम ने कहा है।
तीन डोम बनेंगे
नवा रायपुर में राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने 3 विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मेले में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। लोगों के प्रवेश के लिए 2 द्वार होंगे, जिनमें से एक विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा।
इस प्रदर्शनी में राज्य शासन के अलग-अलग विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की जानकारी दिखाई जाएगी। मुख्य मंच के पास डिजिटल प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री आवास मॉडल भी रखा जाएगा। स्थल पर 40 हजार वाहनों के लिए पार्किंग, 300 शौचालय, 20-बेड हॉस्पिटल आईसीयू, 25 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की गई है।
सालभर चलेगा उत्सव
छत्तीसगढ़ को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं और अब राज्य अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने इसे “रजत जयंती वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हर महीने अलग थीम पर आयोजन किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि गांव से लेकर शहर तक और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ा जाए। राज्योत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से कलाकार, लोक-नर्तक, और हस्तशिल्पी शामिल होंगे।




