खाद्य विभाग में नौकरी लगाने 20 लाख की ठगी, भेजा फर्जी ज्वाइननिंग लेटर

सीजी प्राइम न्यूज

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की


भिलाई. खाद्य विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 20 लाख ठगी का मामले में सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार ढिंडे और सुनील कुमार पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। सरकारी नौकरी के लालच में बेरोजगार के पिता बीएसपी कर्मी ने कई पार्ट में 20 लाख रुपए ठगों के मोबाइल और आरटीजीएस के माध्यम से भेजा है। ठग ने वाट्सएप पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तक भेज दिया, लेकिन ज्वाइनिंग के लिए घुमाते रहा। रकम मांगने पर घुमाते रहा।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि 14 जून को रिसाली सेक्टर 187/जी निवासी सुयश पटेल पिता दयानंद पटेल (26 वर्ष) ने शिकायत की। अक्टूबर 2023 में उसके पिता बीएसपी से सेवानिवृत्त हो गए। कोरोना के बाद से नौकरी की तलाश में भटक रहा था। पड़ोसी आरोपी पवन कुमार ढिंडे पुलिस विभाग सीएएफ मेे नौकरी करने की जानकारी दी। उसका घर पर आना जाना था। सुयश के पिता दयानंद से कहा था कि उसकी अच्छी जान पहचान है। किसी की नौकरी लगानी होगी तो वह लगवा देगा। खाद्य विभाग में सुनील पटेल अधिकारी है। उससे मुलाकात कराई। सुनील को बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि यहीं नौकरी लगवाते है। आरोपी पवन कुमार ढिंडे और सुनील पटेल ने बताया कि खाद्य विभाग में वैकेंसी खाली है। सीधी भर्ती की जा रही है। 20 लाख रुपए लगेगा। नौकरी लग जाएगी। बेटा का भविष्य की चिंता कर दयानंद पटेल झांसे में आ गए। 13 मई 2023 को सुनील पटेल और पवन ढिंडे उसके घर पर आए और फार्म भरने की जानकारी दी। इसके लिए १ लाख रुपए फोन-पे के माध्यम से आरोपी सुनील के मोबाइल पर भेज दिया। 19 मई 2023 को सुनील के मोबाईल नंबर पर 50 हजार फोन पे किया। इसके बाद 1 लाख 50 हजार रुपए नकद दिया। 25 मई २०२३ को सुनील ने फिर से १ लाख रुपए फोन पे के माध्यम से लिया। 26 मई 2023 को 50-50 हजार रुपए फोन-पे कराया। सुनील औप पवन उसके पिता दयानंद को बिलसपुर ऑफिस ले गए। जहां 50 हजार रुपए नकद लिया। तहसील बिलासपुर के किसी आफिस में हस्ताक्षर कराया। इसके बाद वापस घर आ गए। 27 मई को 50 हजार और 29 मई को 50 हजार रुपए फोन-पे पर जमा कराया।

वाट्सएप पर भेजा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

पुलिस ने बताया कि 17 मई 2023 को सुयश के वाट्सएप पर सुनील पटेल ने अपने वाटसअप नंबर से सलेक्शन लेटर एवं ट्रेनिंग लेटर भेजा। यह बताया गया कि 22 से 30 मई 2023 तक ट्रेनिंग होगी। इसी तरह कई बेरोजगारों का लेटर भेजा था। 5 जून 2023 को पवन और सुनील पटेल आये और मेरा सलेक्शन होने की जानकारी दी और 5 लाख रुपए नकद ले गए। बड़े अधिकारी के नाम पर ले गए। आरटीजीएस के माध्यम से 80 हजार रुपए उन्हें दिया। सुनील ने कहा वह स्वयं ज्वाइनिंग कराने ले जाएगा। ज्वाईनिंग में ले जाने के लिए बोला तो उसे घुमाने लगे। नौकरी नहीं लगी तो अपनी रकम को मांगने लगा। तब दोनों आरोपी घुमाने लगे। तब उसे एहसास हुआ और मामले की शिकायत पुलिस में की।