Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में एक घंटे के अंदर दो महिलाओं से चाकू की नोक पर चेन स्नेचिंग, SSP पहुंचे मौके पर

भिलाई में एक घंटे के अंदर दो महिलाओं से चाकू की नोक पर चेन स्नेचिंग, SSP पहुंचे मौके पर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में गुुरुवार को दो महिलाएं चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। दोनों महिलाओं से स्कूटर सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। पहला मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। वहीं चेन स्नेचिंग की दूसरी घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद थानेदार और क्राइम टीम को निर्देश दिए कि जितना जल्द हो सके आरोपी को गिरफ्तार करें। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 304(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर खोजबीन कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद

पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक कैमरे में आरोपियों की फुटेज कैद हुई है। फुटेज और गाड़ी नम्बर आरोपी तक पहुंचने में पुलिस की विवेचना में मदद करेंगा।

चाकू दिखाकर छीना चेन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार जोन-2, सड़क-54 क्र्वाटर-8 निवासी ए मीना (35 वर्ष) ने शिकायत की है कि गुरुवार सुबह 5 बजे इटली ठेला लगाने दुकान जा रही थी। सड़क- 54 चौक के किनारे बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उसे चाकू दिखा कर गले से सोने की चेन खींचा और भाग गए। मीना ने बाइक नम्बर 8791 देख पाई। मामले में एसीसीयू की टीम आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

मॉर्निंग वॉक करने निकली महिला को बनाया शिकार

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार 5.45 बजे की घटना है। वैशाली नगर निवासी बी प्रभावती पति बी सीताराम (68 वर्ष) मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली। सुबह करीब 6 बजे ईडब्ल्यूएस-30 वैशाली नगर के सामने पहुंची। स्कूटर पर सवार दो युवक पहुंचे। गले का मंगल सूत्र को झपट कर भाग गए।

ad

You may also like