@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ में माओवादियों (cg telangana maoist leader) के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही सफलता के बाद से छत्तीसगढ़-तेलंगाना के नक्सल कैडर्स के बीच अब विद्रोह शुरू हो गया है। तेलंगाना के बड़े लीडर्स ने छत्तीसगढ़ के कांकेर-राजनांदगांव बॉर्डर इलाके में सक्रिय एसीएम कैडर के एक नक्सली की हत्या कर दी है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, तेलगु कैडर के नक्सली लीडर विजय रेड्डी और उनके साथियों ने राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन कमेटी के एसीएम विज्जा (निवासी दक्षिण बस्तर) को मार डाला है। उन्होंने गद्दार करार देकर उसकी हत्या की है।
छत्तीसगढ़ के माओवादियों पर शक
नक्सल संगठन में माओवादियों के बीच अब फूट पडऩे लगी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में इस साल नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए तेलंगाना के बड़े कैडर्स को छत्तीसगढ़ के नक्सलियों पर शक है। पुलिस का कहना है कि, साल 2024 में तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और अन्य राज्य के सीनियर कैडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
कर रहे प्रताडि़त
माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है। जिससे छत्तीसगढ़ के बाहर के माओवादी कैडर्स स्थानीय माओवादी कैडर्स के ऊपर संदेह करने लग गए हैं। उन्हें कई प्रकार से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिससे माओवादी संगठन में विद्रोह की स्थिति निर्मित हो रही है।