CG शराब घोटाला, ED ने CA संजय और मनीष सहित 3 अरोपियों को किया गिरफ्तार, चैतन्य कल पेश होंगे कोर्ट में

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. chhattisgarh liquor scam case छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ED ने सोमवार को 3 और आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसमें चार्टड अकाउंटेंट संजय कुमार मिश्रा और उसके भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक आबकारी घोटाले के आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा है।

गिरफ्तार सीए संजय और मनीष ने नेक्स्टजेन पावर कंपनी बनाई और एफएल 10 लाइसेंस लेकर राज्य में महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की सप्लाई करते थे। इससे पहले 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल (former CM Bhupesh baghel) के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चार्टड अकाउंटेंट समेत तीनों आरोपियों को ईडी आज कोर्ट पेश करेगी। ईडी का दावा है कि आरोपियों के पास घोटाले में लेन-देन, रकम की हेराफेरी और अहम दस्तावेज की जानकारी है।

पूर्व सीएम बघेल के बेटे को कल ईडी पेश करेगी कोर्ट में

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिग केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर ईडी ने कस्टोडियल रिमांड पर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। 22 जुलाई को चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड खत्म हो रही है। 5 दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार को दोपहर 3 बजे के बाद रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।