Monday, December 29, 2025
Home » Blog » CG कोल घोटाला केस, जेल में बंद निलंबित महिला IAS और पूर्व उप सचिव CM पर ACB ने कसा शिकंजा, राज से उठेगा पर्दा

CG कोल घोटाला केस, जेल में बंद निलंबित महिला IAS और पूर्व उप सचिव CM पर ACB ने कसा शिकंजा, राज से उठेगा पर्दा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम जेल में जाकर पूछताछ करेगी। कोल लेवी मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए ACB और EOW ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायधीश ने 3 दिन के लिए दोनों से पूछताछ की अनुमति दी है। ACB की टीम रायपुर सेंट्रल जेल में 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ करेगी। इससे पहले जेल में 5 दिन तक पूछताछ हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में ED की रिपोर्ट पर ACB-EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। वहीं, इस मामले में ACB की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

कोल मामले में इन पर FIR

  1. कवासी लखमा, विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री
  2. देवेंद्र यादव, विधायक
  3. अमरजीत भगत, पूर्व खाद्य मंत्री
  4. बृहस्पत सिंह, पूर्व विधायक
  5. गुलाब कमरो, पूर्व विधायक
  6. शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक
  7. चंद्रदेव प्रसाद राय, पूर्व विधायक
  8. यूडी मिंज, पूर्व विधायक
  9. समीर विश्नोई, निलंबित IAS
  10. रानू साहू, निलंबित IAS
  11. सौम्या चौरसिया, पूर्व उप सचिव, सीएम कार्यालय
  12. संदीप कुमार नायक, सहायक खनिज अधिकारी
  13. शिवशंकर नाग, खनिज अधिकारी
  14. सूर्यकांत तिवारी, कोल कारोबारी
  15. मनीष उपाध्याय
  16. रौशन कुमार सिंह
  17. निखिल चंद्राकर
  18. राहुल सिंह
  19. पारिख कुर्रे
  20. मोइनुद्दीन कुरैशी
  21. वीरेंद्र जायसवाल
  22. रजनीकांत तिवारी
  23. हेमंत जायसवाल
  24. जोगिंदर सिंह
  25. नवनीत तिवारी
  26. दीपेश टांक
  27. देवेंद्र डडसेना
  28. राहुल मिश्रा
  29. रामगोपाल अग्रवाल, तत्कालीन कोषाध्यक्ष, कांग्रेस
  30. राम प्रताप सिंह, तत्कालीन प्रवक्ता, कांग्रेस
  31. विनोद तिवारी, पीईपी
  32. इदरीश गांधी, पीईपी
  33. सुनील कुमार अग्रवाल
  34. जय
  35. चंद्रप्रकाश जायसवाल
  36. लक्ष्मीकांत तिवारी
ad

You may also like