वाहन चालकों को लेन 1 और 8 का करना होगा उपयोग
CG Prime News @भिलाई. दुर्ग बायपास बाफना टोल प्लाजा में अब सीजी 07 पासिंग वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा टोल प्लाजा प्रबंधन ने छूट की सूचना जारी की है। अब चालक आरक्षित लोन 1 और 8 से आवागमन कर सकेंगे।

दुर्ग बाइपास टोल प्रबंधन ने छुटकी सूचना को बोर्ड में चस्पा किया है प्रबंधन के मुताबिक दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले चालक लेन 8 और राजनांदगांव से दुर्ग आने वाले चालक लेन 1 से फ्री में आना-जाना कर सकेंगे। अन्य लिंक का उपयोग करेंगे तो उन्हें टैक्स देना पड़ेगा। कांग्रेस कमेटी के भिलाई नगर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि दुर्ग बायपास टोल प्लाजा में सीजी पासिंग गाड़ियों से टैक्स वसूला जा रहा था। इसके विरोध में कांग्रेस ने लगातार प्रदर्शन किया था। कांग्रेस के प्रयास से बाईपास टोल प्लाजा में अब सीजी -07 वाहनों से टोल नहीं वसूल किया जाएगा। यह स्थानीय लोगों की बड़ी जीत है।

