हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत-पत्नी समेत 13 अन्य अफसर व जवान शहीद

– प्रधानमंत्री और अन्य देशों ने जताया शोक

तमिलनाडु. कुन्नूर के पास बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई। जनरल रावत के साथ वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी से लेकर उनके सहयोगी सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। CDS के पार्थिक शरीर को दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

वायुसेना ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सीडीएस और 9 अन्य यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवालदार सतपाल की मौत हुई है। हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं। उनका वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख

CDS बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद नाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। देश व विदेश के अन्य लोगों ने भी दुख जताया। उनके निधन पर देश ही नहीं पूरे दुनियाभर में शोक है। इधर CDS बिपिन रावत के घर पर मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उनके घर पहुंचे। उनके परिवार से मुलाकात की।