Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक नकली बेचते पकड़ाए, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक नकली बेचते पकड़ाए, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@भिलाई. गोदरेज कंज्यूमर उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक के नकदी उत्पाद बिक्री करने वाले व्यापारियों को पकड़ा है। पुलिस ने व्यापारियों के कब्जे से नकली लिक्विड के कार्टून जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34, 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर करवाई की गई।

छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि मैसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड फिरोजशाह नगर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विखरोली ईस्ट के अधिकृत आवेदक चेतन रेगे ने लिखित शिकायत की। कंपनी गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक के हुबहू नकली सप्लाई हो रही है। आरती ट्रेडर्स अजीत जनरल स्टोर लिंक रोड कैंप-2 के संचालकों द्वारा गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो का बिक्री किया जा रहा है। मामले में कार्यवाही के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। आरोपी आरसी ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान 230 रिफिल पैक कीमत-17710, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 रिफि ल पैक कीमती 18480 रुपए, जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज के दुकान से 280 रिफिल कीमती- 21560, बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल के दुकान से 80 रिफिल- कीमती 7700 रुपए, 830 रिफिल पैक कीमत 63910 को जप्त किया गया।

ad

You may also like