Home » फीचर » Page 15
Category:

फीचर

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में एक एनजीओ को कंपनी से 5 करोड़ रुपए डोनेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। पीडि़त कृष्णकांत शर्मा पद्मनाभपुर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि संतोष तिवारी द्वारा एनजीओ सोसायटी इंदौर को डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रूपए का बेईमानी स्केनर भेजकर यूपीआई के माध्यम से रकम प्राप्त कर डोनेशन नहीं दिलाकर धोखाधड़ी किया है।

दिल्ली के एड्रेस पर नहीं मिला आरोपी

पुलिस ने बताया कि आवेदक के रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज किया गया। विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पता तलाश हेतु टीम बिहार रवाना हुआ था। आरोपी संतोष तिवारी निवासी वेस्ट दिल्ली के दिए गए पते का पता तलाश किया गया। जो आरोपी का उक्त पते पर नहीं होना पाया गया।

बिहार से पकड़ा गया आरोपी

पुरानी भिलाई थाना की पुलिस द्वारा आरोपी के टेक्निकल इंट के आधार पर ट्रेस करते हुए आरोपी संतोष तिवारी पिता स्व. तारकेश्वर तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम आशा पडऱी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार से पकड़ा और भिलाई लाया गया। जिसे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि बीएल साह, आरक्षक लोकेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. CM Vishnu Dev Sai cabinet meeting: 100 special educators will be recruited in CG छत्तीसगढ़ में साय सरकार जल्द ही 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती करेगी। यह फैसला मंगलवार को आयोजित साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता महानदी भवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में सभी 14 मंत्री शामिल हुए। मीटिंग में 3 प्रमुख फैसले लिए गए। दिव्यांगजन के कल्याण के लिए 24.50 करोड़ रुपए की बकाया राशि एकमुश्त चुकाने का निर्णय लिया गया है।

CG PRIME NEWS

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा अल्पकालिक ऋण

सरकारी कर्मचारियों की अचानक आने वाली वित्तीय जरूरतों को देखते हुए उन्हें वेतन के विरुद्ध अल्पकालिक ऋण देने का फैसला लिया गया है। यह ऋण बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा। वित्त विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। पात्र बैंक/संस्थाओं से एमओयू (समझौता पत्र) करने का प्रारूप भी मंजूर किया गया।

नवनियुक्त मुख्य सचिव का किया स्वागत

शासकीय सेवकों को आकस्मिक वित्तीय जरूरत पर वेतन के विरुद्ध अल्पावधि ऋण उपलब्ध करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। वहीं इस बैठक में अमिताभ जैन को विदाई और नवनियुक्ति मुख्य सचिव का स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया।

पूर्व मुख्य सचिव को दी गई विदाई

मुख्य सचिव अमिताभ जैन (IAS 1989 बैच) के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विकास शील (IAS 1994 बैच) को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया और उनका स्वागत किया गया।

दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त-विकास निगम की 24.50 करोड़ रुपए की बकाया ऋण राशि एकमुश्त चुकाने का निर्णय लिया है। यह राशि हृष्ठस्नष्ठष्ट की ओर से राज्य के दिव्यांगों को 3त्न ब्याज दर पर शिक्षा और स्वरोजगार के लिए दिए गए ऋण से संबंधित है।

स्पेशल एजुकेटर्स की सीधी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग में 100 स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती के लिए नियमों में एक बार के लिए छूट दी गई। भर्ती नियम-2019 को शिथिल करते हुए, चयन परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर भर्ती की अनुमति दी गई। यह फैसला दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Big News: 20 thousand ration cards cancelled in Durg district कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फसल गिरदावरी, मतदाता सूची मिलान, ई-ऑफिस की अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक कृषकों से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में फसल गिरदावरी के आधार पर भुइयां साफ्टवेयर में प्रविष्ट एवं एग्रीटेक पोर्टल में डिजिटल क्रॉप सर्वे में धान के रकबे के आधार पर धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।

डिजिटल क्रॉप सर्वे की ली जानकारी

एग्रीटेक के डिजिटल क्रॉप सर्वे में किए गए फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियों का रेंडम सत्यापन किया जाना है। इस हेतु जिला स्तरीय गिरदावरी निरीक्षण और तहसील स्तरीय गिरदावरी निरीक्षण हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी-कर्मचारी गिरदावरी सत्यापन हेतु निर्धारित एप्प मोबाइल में डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही सत्यापन प्रक्रिया की भली-भांति जानकारी प्राप्त करें।

20 हजार राशन कार्ड निरस्त

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि सभी तहसीलदार संबंधित क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण कर स्कूलों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड निर्माण कार्य हेतु जमीन आबंटन के संबंध में संबंधित तहसीलदारों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। राशन कार्डों की समीक्षा के दौरान खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया कि ई-केवाईसी के अभाव में 20 हजार राशन कार्ड निरस्त किया गया है। इसी प्रकार धान खरीदी हेतु बारदाने की आवश्यकता के संबंध में डीएमओ ने अवगत कराया कि जिले में 28 हजार गठान बारदाने की आवश्यकता होगी। वर्तमान में 2392 गठान बारदाना जमा किया जा चुका है।

मतदाता सूची का मिलान 65 प्रतिशत हुआ

कलेक्टर ने कहा कि जिले में मतदाता सूची मिलान का कार्य अभी 65 प्रतिशत तक ही हुआ है। इसमें और प्रगति लाने की आवश्यकता है। कलेक्टर सिंह ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची मिलान हेतु बीएलओ को संबंधित क्षेत्र के घर-घर जाकर सूची मिलान करने निर्देशित करने कहा। उन्होंने जिलेे में शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के पश्चात स्कूलों में शिक्षकों की ज्वायनिंग स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो शिक्षक अभी तक निर्धारित स्कूल में अपनी ज्वायनिंग नहीं दिए हैं। ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

ई-ऑफिस पर दिया जोर

कलेक्टर ने कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि अब से अधिकारी नई फाइल ई-ऑफिस प्रक्रिया के तहत ही बनाएं। ई-ऑफिस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को ई-ऑफिस संचालन के संबंध में मूलभूत आवश्यक जानकारियां गु्रप के माध्यम से शेयर करने के निर्देश दिए। कार्यालय में अधिकारी एवं फाईल मूवमेंट करने वाले कर्मचारी की जानकारी सभी विभागों को निर्धारित गूगलशीट में अपलोड करने कहा गया। इसी प्रकार जनगणना संबंधित जानकारी प्रपत्र 1, 2 एवं 3 में विभागों से मंगाई गयी है।

वय वंदन कार्ड बनाने की ली जानकारी

कलेक्टर सिंह ने वय वंदन कार्ड की जानकारी लेते हुए योजना अंतर्गत लक्ष्य के मुताबिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया में प्रगति लाने सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों बच्चों के आधार कार्ड हेतु स्कूलवार शिविर लगाई जाए। इसी प्रकार स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित तहसीलों में जमा कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के किसी भी परिजन का पूर्व से जाति प्रमाण पत्र बना हो तो इसे आधार मानते हुए स्कूली बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाने आवश्यक पहल करने डीईओ को निर्देशित किया।

नहरों से अतिक्रमण हटाने किया निर्देशित

कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन नगरीय निकायों एवं पंचायतों से अद्यतन स्थिति प्राप्त कर उप संचालक समाज कल्याण को शीघ्र अवगत कराने के निर्देश उप दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री को नहरों से अतिक्रमण हटाने चिन्हांकित कर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जो विभाग अभी तक जीएसटी रिर्टन फाईल जमा नहीं किए हैं, उन्हें तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर अभिजीत बबन पठारे, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Job placement camp in durg Chhattisgarh निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिला प्रशासन प्राइवेट सेक्टर के 1022 पदों पर बंपर भर्ती के लिए 7 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप लगाएगा। जिसमें 8 वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवा शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 14 हजार से लेकर 25 हजार तक की सैलरी मिलेगी।

इन कंपनी में की जाएगी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में किरोस सिक्युरिटी के 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर और हाउस कीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के 462 पद (एकाउन्ट मैनेजर) और एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 10 रिक्त पद कुल 1022 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

स्टार्टिंग सैलरी मिलेगी 14 हजार

इन सभी पदों के लिए वेतन 14000 से 25000 रूपए तक निर्धारित किया गया है। 8वीं, 10वीं, 12वीं, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट)और कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in] chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.Chief Minister Vishnu dev sai participated in the Garba festival in Raipur मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार रात्रि राजधानी रायपुर स्थित विभिन्न गरबा समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने मातारानी का दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रायपुर शहर गरबा के रंग में सराबोर दिखाई दिया और हर तरफ़ उत्सव का उल्लास वातावरण में व्याप्त था।

CG PRIME NEWS

पारंपरिक कच्छ पगड़ी में दिखे CM साय, राजधानी के गरबा समारोह में हुए शामिल, लिया माता का आशीर्वाद

CM को पहनाई पारंपरिक पगड़ी

मुख्यमंत्री साय भानपुरी स्थित श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, आशीर्वाद भवन में श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज द्वारा आयोजित झणकारो 2025, इनडोर स्टेडियम में रंगीलो रास 2025 और ओमाया पार्क में रास गरबा उत्सव में सम्मिलित हुए। इन आयोजनों में समाजजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक कच्छ पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। गरबा की धुनों और रंगारंग माहौल में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने जनसमूह में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में पूजा जाता है मातृ शक्ति को

प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवरात्रि उत्साह, उमंग और सद्भावना बढ़ाने का पर्व है। यह पर्व सामाजिक समरसता को और मजबूत करता है। जन-जन में ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में देवी को विभिन्न स्वरूपों में पूजा जाता है और मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

सभी शक्तिपीठों का आध्यात्मिक महत्व

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, धमतरी में मां अंगारमोती एवं बिलईमाता, सरगुजा और रतनपुर में मां महामाया, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी जैसे अनेक स्वरूपों में माता प्रदेश में विराजमान हैं। इन सभी शक्तिपीठों का आध्यात्मिक महत्व न केवल प्रदेश की आस्था को मजबूत करता है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी छत्तीसगढ़ को विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।

बचत उत्सव में लोगों की जेब का पैसा बच रहा

सीएम ने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म लागू कर देश की आर्थिक गतिविधियों को नई गति प्रदान की है। यह सुधार न केवल व्यापार को सुगम बनाएगा बल्कि उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ भी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बचत उत्सव के माध्यम से आम नागरिकों की जेब में पैसों की उल्लेखनीय बचत हो रही है और यह अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

देश की समृद्धि का बनेगा आधार

मुख्यमंत्री साय ने लोगों से आह्वान किया कि जब भी बाजार जाएं तो स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को प्राथमिकता दें। स्वदेशी से न केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है और यही देश की समृद्धि का आधार बनेगा।

यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंडल आयोग के अध्यक्ष सहित कच्छ कड़वा पाटीदार समाज और श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Two people arrested for online betting on the Asia Cup India-Pakistan final match  एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल में 5 से 6 लाख रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब मिला है। स्मृति नगर और वैशाली थाना क्षेत्र की पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजों पर नजर रख रही थी। तभी इस गिरोह को दबोचा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आनलाईन सट्टेबाजी एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन एप्प उपयोग सट्टा खिलाने के लिए कर रहे थे। सट्टेबाजी गिरोह में शामिल फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।

cg prime news

एशिया कप भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए में खरीदा था एप

घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा

थाना वैशालीनगर और चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 29 सितंबर को घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 2 आरोपीगण को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम गजेन्द्र साहू उर्फ दादू बताया। आरोपी एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था। यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में खरीदा था। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ है।

फाइनल मैच में लगाया था दाव

आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी RBC66 न नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था।

10 लाख में खरीदा था एप

यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में रुपए में खरीदा था। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल, लगभग 4 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं कैश रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू उम्र 31 वर्ष निवासी वैशाली नगर
2. नमन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी स्मृतिनगर भिलाई

cg prime news

CG Prime News@डोंगरगढ़. Free medical camp at Maa Bamleshwari Temple, Dongargarh मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण डोंगरगढ़ में शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हुडको, भिलाई और शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। पिछले 6 दिनों में इस शिविर से 1200 से अधिक श्रद्धालु और मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, नर्सिंग सहायता, आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई।

डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ दे रहे सेवा

इस पूरे आयोजन में शंकराचार्य गु्रप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष आईपी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से ही दोनों शिफ्टों में योग्य चिकित्सक उपलब्ध कराए गए तथा मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। शिविर का संपूर्ण प्रबंधन शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. मोनिषा शर्मा के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। डॉ. दीपक शर्मा ने चिकित्सा शिविर को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस आयोजन से अभिभूत हैं और मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शनार्थियों को सेवा प्रदान कर पाना उनके लिए अत्यंत सुखद और सौभाग्य की बात है।

मंदिर आने वाले श्रद्धालु लगातार डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की समर्पित सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं। मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे दर्शनार्थियों और पर्यटकों ने चिकित्सा शिविर की टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरी टीम अत्यंत सहयोगी एवं मददगार रही। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने न केवल धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएँ सुनीं, बल्कि उचित परामर्श और दवाइयाँ भी नि:शुल्क उपलब्ध कराईं। शिविर में कार्यरत सभी सदस्य सेवा भाव से जुड़े रहे। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हुई।

श्रद्धालुओं ने की चिकित्सा शिविर की सराहना

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, सीपी मिश्रा, संजीव गोमस्तव, बबलू सांडिल्य सहित अन्य ट्रस्टियों ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। स्थानीय स्तर पर शिविर के समन्वय जिम्मेदारी बीआईटी दुर्ग के डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती निभा रहे हैं। मां बम्लेश्वरी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के बीच चिकित्सा सुविधा मिलना बेहद सुखद अनुभव है।

लोग डॉक्टरों और नर्सों की नि:स्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा कर रहे हैं। यह चिकित्सा शिविर न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सामूहिक प्रयास और सेवा भावना से समाज में बड़ी सकारात्मक पहल की जा सकती है। श्रद्धालुओं ने इस पहल को माँ बम्लेश्वरी की नगरी में मानव सेवा का अनूठा उदाहरण बताते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.The registration of three political parties, including the Chhattisgarh Swabhiman Manch, will be cancelled भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के तीन पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस थमाया गया है। निर्वाचन आयोग ने भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड को नोटिस दिया। है। तीनों ही दलों ने अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा नहीं किया है।

वहीं चुनाव लडऩे के दौरान निर्धारित समय-सीमा के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं किये जाने पर आयोग ने भारत के संविधाान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन राजनीतिक दलों को पंजीकृत दलों की सूची से हटाने का प्रस्ताव किया है।

कार्रवाई के पहले भेजा नोटिस

राजनीतिक दल भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के अध्यक्ष को जारी नोटिस में प्रस्ताविक कार्रवाई करने के पहले आयोग ने उन्हें अभ्यावेदन/कारण बताने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव का हलफनामा और वे सभी सहायक दस्तावेज जिन पर पार्टी भरोसा करना चाहती है। सलंग्न कर निर्वाचन आयोग को 9 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। आयोग द्वारा पार्टी के सुनवाई हेतु 9 अक्टूबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।

आयोग के सामने प्रस्तुत करना होगा वार्षिक लेखा रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत के किसी भी नागरिक संघ, व्यक्तिगत निकाय का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए धारा के द्वारा शामिल होता है। राजनीतिक दलों के पंजीकरण हेतु दिशानिर्देशों के पैरा-3 के अनुसार, राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदक को अपने संविधान में यह घोषित करना होगा कि वह अपने वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे आयोग को प्रस्तुत करेगा। ये दिशानिर्देश आयोग द्वारा अनुच्छेद 324 के अंतर्गत जारी किए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों पर बाध्यकारी हैं। जिससे राजनीतिक दल के लिए इनका अनुपालन अनिवार्य हो जाता है।

दिशा निर्देशों का किया उल्लंघन

इस प्रकार, वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे प्रस्तुत न करना, संविधान के अंतर्गत पार्टी द्वारा लिए गए दायित्व का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, पार्टी द्वारा चुनाव व्यय विवरण दाखिल न करना, पार्टी निधि और चुनाव व्यय में पारदर्शिता और जवाबदेही पर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। जो कॉमन कॉज बनाम भारत संघ एवं अन्य (एआईआर 1996 एससी 3081) मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, पत्र संख्या 76/पीपीईएमएस/पारदर्शिता/2014 दिनांक 14.10.2014 के अनुसार जारी किए गए थे।

समय के साथ, बड़ी संख्या में राजनीतिक दल पंजीकृत हुए हैं। कई दलों (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत) ने पिछले 3 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के लिए अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित नियत तिथि अर्थात क्रमश: 30.11.2022, 31.12.2023 और 15.12.2024 के भीतर प्रस्तुत नहीं किए हैं। इसके अलावा, इन दलों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन निर्धारित समय अवधि के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.CM Sai participated in the death anniversary celebration of Saint Baba Hardas Ram Sahib Ji मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम पहुंचे। जहां उन्होंने संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी की 34वीं बरसी महोत्सव में शामिल होकर संत परंपरा को नमन किया। रविवार रात आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने श्री गोदड़ीवाला धाम में स्थापित संत गेला राम साहिब जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

संत बाबा हरदास राम साहिब जी की बरसी महोत्सव में शामिल हुए CM साय, मत्था टेक कर मांगी प्रदेश की खुशहाली

संत बाबा हरदास राम साहिब जी की बरसी महोत्सव में शामिल हुए CM साय, मत्था टेक कर मांगी प्रदेश की खुशहाली

संतों का आशीर्वाद लिया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब जी की बरसी महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। यहां देशभर से आए पूज्य संतों के दर्शन का लाभ मिल रहा है। मेरी कामना है कि छत्तीसगढ़ पर संतों का आशीर्वाद सदा बना रहे और घर-घर में खुशहाली एवं समृद्धि हो।

छत्तीसगढ़ की यह धरा धन्य हुई

मुख्यमंत्री ने बरसी महोत्सव में पधारे देशभर के संत-महात्माओं का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि गोदड़ीवाला संत बाबा हरदास राम जी का संपूर्ण जीवन मानव सेवा, त्याग और समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है। उनके चरण पडऩे से छत्तीसगढ़ की यह धरा धन्य हुई है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धाम परिसर में समय-समय पर आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर संत बाबा हरदास राम जी की शिक्षाओं और आदर्शों का जीवंत उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बरसी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और सामाजिक सेवा का उत्सव है।

भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़

संत समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान श्रीराम का ननिहाल है। उन्होंने कहा कि राजिम में भगवान श्रीराम और माता सीता द्वारा स्थापित कुलेश्वर महादेव आज भी विराजमान हैं। भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास में से लगभग 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर व्यतीत किए। प्रदेशवासी भगवान श्रीराम को आज भी अपना भांजा मानते हैं।

रामलला दर्शन योजना चला रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए। बरसी महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल थौरानी, ललित जयसिंह, श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

हाइवा के चालक को लोगों ने पकड़ा, की जमकर तोड़फोड़

भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर लाल मैदान में रविवार की रात दुर्गा पंडाल के सामने आरती के दौरान बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने 12 वर्षीय सूर्या धुर्वे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चा वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया और उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया। (Major accidentaccident during Aarti in Durga pandal: 12-year-old boy hit by a Hiva)

रती के बीच गूंज उठी चीखें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6 से 7 बजे के बीच डेरा बस्ती व आसपास के लोग आरती में शामिल थे। तभी अचानक हाइवा वहां से तेज गति से गुजरा और मासूम को कुचल दिया। घटना से माहौल गमगीन हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।

भीड़ का गुस्सा, चालक की पिटाई

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर हाइवा को रोक लिया। चालक को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की और वाहन के शीशे सहित अन्य हिस्सों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बचाया चालक

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के बीच से किसी तरह चालक को सुरक्षित निकालकर सुपेला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल सूर्या धुर्वे को स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीयों की मांग

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। वहीं लोगों ने पंडालों के पास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Durg division became the all-over champion in the 25th state-level school sports competition  खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का समापन रविवार को एसएनजी विद्यालय, सेक्टर-4, भिलाई में हुआ। दुर्ग संभाग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का परचम लहराते हुए 25 वीं ऑल ओवर चैम्पियन का खि़ताब हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितम्बर से प्रारंभ हुआ था। जिसमें सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने की।

cg prime news

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग बना ऑल ओवर चैम्पियन, विधायक ने दिया खिलाडिय़ों को ट्रॉफी

विधायक ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह

अहिवारा विधायक कोर्सेवाड़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अपने जिलों में पुरस्कार लेकर पहुंचेंगे, उन्हें न केवल जिला शिक्षा अधिकारी बल्कि पूरा समाज सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम प्रेरणादायक संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छात्रों को भी जोड़ा है, क्योकि भारत के विकास की राह शिक्षा और खेलों के समन्वय से होकर ही जाती है।

हार जीत जीवन का हिस्सा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे पहले स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन असफलता से घबराए बिना आत्मविश्वास के साथ पुन: प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है।

इन खेलों में बने चैंपियन

प्रतियोगिता में फेंसिंग, नेटबॉल, ट्रैक साइक्लिंग, लॉन टेनिस, जूडो और टेबल टेनिस (बालक/बालिका वर्ग) जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य भर के युवा खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में फेंसिंग बालक दुर्ग संभाग, फेंसिंग बालिका में रायपुर संभाग प्रथम पायदान पर रहे। इसी प्रकार नेटबॉल बालक/बालिका में दुर्ग, ट्रेक साइकलिंग बालक/बालिका में दुर्ग संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी क्रम में लॉन टेनिस बालक/ बालिका में रायपुर संभाग प्रथम स्थान पर रहा। जूडो बालक 14 वर्ष में दुर्ग संभाग, ऑल ओवर जूडो बालक/बालिका में बस्तर संभाग प्रथम पायदान पर, टेबल टेनिस बालक बिलासपुर संभाग और बालिका में दुर्ग संभाग ने प्रथम स्थान सुरक्षित किया। इस तरह समग्र प्रदर्शन के आधार पर ऑल ओवर चैम्पियन का खि़ताब दुर्ग संभाग के नाम रहा। इस अवसर पर दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, राजनांदगांव, धमतरी व गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, अभिभावक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four members of a heroin gang arrested in Bhilai नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संगठित होकर नशे की बिक्री और सेवन करते थे।

पुराने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में विवेचनाक्रम में एक मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। यह अवैध कारोबार पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक फैला था।

जिन लोगों का पतासाजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविवार को 4 आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गगन कुमार दिवाकर जामुल
2. राहुल रामटेके कैम्प 01 छावनी
3. राजवीर सिंह उर्फ यश खुर्सीपार
4. भुपेन्द्र सिंह खुर्सीपार