Home » शिक्षा » Page 22
Category:

शिक्षा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को आज (बुधवार) से 26 अक्टूबर (शनिवार) तक कैंसिल कर दिया है। इससे पुरी तीर्थ की यात्रा पर जाने वाले ज्यादातर यात्री प्रभावित होंगे।

हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में तूफान ‘दाना के चलते मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है और प्रदेश के कई स्थानों में मौसम बदला रहेगा।
मंगलावर को प्रदेश के जिलों में दिन का तापमान।

आज से पूरी में तूफान का असर
मौसम विभाग ने कहा है कि पूरी में आज (बुधवार) से ही बारिश शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर को 11 इंच तक बारिश हो सकती है। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों से लोगों ने मंगलवार को ही इलाका लगभग खाली कर दिया है। सरकारी बसों ने पर्यटकों को स्टेशन छोड़ा था, इसलिए प्लेटफॉर्म पर रात तक भीड़ रही।

इन ट्रेनों को किया रद्द

  1. गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  2. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  3. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  4. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  5. गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  6. गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  7. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  8. गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  9. गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  10. गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  11. गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  12. गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इस बार त्योहार से पहले 28 अक्टूबर सैलरी मिलेगी। सरकार के इस कदम से अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर सभी विभागों को वेतन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

सभी संस्थानों के कर्मियों को जारी होगा वेतन
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान करने को कहा गया है।

वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
वित्त विभाग से जारी किए गए आदेश में अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी का भुगतान 28 अक्टूबर से करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी को दिवाली से पहले वेतन मिले ताकि सभी अच्छे से त्योहार मना सकें।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of india draupadi murmu) IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 26 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत (IIT bhilai convocation 2024) समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रपति मुर्मू 25-26 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान रायपुर और भिलाई शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर होगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान बनाया है। जिसमें राष्ट्रपति का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा, वहां कुछ देर के लिए आम लोगों को इंतजार करना होगा।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, 25 और 26 अक्टूबर को वीवीआईपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जब काफिला इन रास्तों से गुजर जाएगा तो यातायात वापस सामान्य कर दिया जाएगा।

इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस दौरान एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर या सेरीखेड़ी से नवा रायपुर एंट्री मार्ग होकर माना एयरपोर्ट पहुंच सकते है। इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम और पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान वीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-1 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए बैन रहेगा।

मालवाहकों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
इसके अलावा 25 अक्टूबर को रिंग-रोड 1 में भारी मालवाहक वाहनों का आना-जाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बाइपास से होकर रिंगरोड नंबर 3 से आना-जाना कर सकते हैं।

ऐसा राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
25 अक्टूबर
25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली से माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां से सड़क मार्ग से वो एम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम के लिए निकलेंगी। यहां पहुंचने के लिए वीवीआईपी काफिला माना से वीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक जाएगा। ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-1 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेगा।

11 बजे पहुंचेंगी एम्स अस्पताल
राष्ट्रपति का काफिला सर्विस रोड से होकर रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हॉस्पिटल चौक से एनआईटी तिराहा, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हॉस्पिटल गेट नंबर 5 से एंट्री करेगा। जो साढ़े 11 बजे एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम में पहुंचेगा।
एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम के बाद 12:45 बजे वापस डीडीनगर रोड से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज किनारे से केनाल रोड होकर बूढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीई रोड होकर भगत सिंह चौक और अंबेडकर चौक से होकर दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी।
करीब 2 घंटे बाद 3 बजे राष्ट्रपति राजभवन से डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर के लिए जाएंगी। इसके लिए एक बार फिर उसी सड़क का इस्तेमाल होगा, जो रिंग रोड से होकर रोहिणीपुरम की ओर जाता है।

पुरखौती मुक्तांगन भी जाएंगी राष्ट्रपति
इस कार्यक्रम के बाद वीवीआईपी काफिला डीडीयू ऑडिटोरियम से शाम साढ़े 4 बजे बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से वीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा। स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम सवा 5 बजे पहुंचेगा।

पुरखौती मुक्तांगन के बाद इस मार्ग से वापस वीआईपी रोड से होकर फुंडहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुंडहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में आराम करेंगी।

26 अक्टूबर का मूवमेंट का मार्ग
26 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 9:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी, जो खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक वीआईपी रोड होकर सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी।

26 अक्टूबर को आईआईटी भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस आकर माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी, जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुंडहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर दोपहर 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी।

26 अक्टूबर को 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी, जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक ,नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर दोपहर साढ़े 3 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

धमतरी। Teacher suspend जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शिक्षक को महज इसलिए निलंबित करवा दिया गया, क्योंकि उसका दोष इतना था कि उन्होंने प्रधान पाठक को शाला परिसर में गुड़ाखू घसने से मना किया। Teacher suspend बावजूद प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया।

Teacher suspend कोई कार्रवाई नहीं किया

पूरा मामला जिले के बरबांधा माध्यमिक शाला का है, जहां हनुमंत लाल सिन्हा 2015 से उस क्षेत्र में पदस्त थे, तब से प्रधान पाठक के साथ उनके तू तू मैं मैं होता रहता था। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि Teacher suspend रोजाना शाला परिसर में प्रधान पाठक के द्वारा गुड़ाखू घिसा जाता है और वहीं थूक देते थे। जिन्हे मना किया, लेकिन नहीं माने रोज के इन्हीं हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग पहुंचकर शिकायत किया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Teacher suspend उल्टा मुझे ही इंग्लिश पढ़ाने नहीं आता करके निलंबित करवा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर निलंबित शिक्षक हनुमंत लाल सिन्हा ने कलेक्टर से शिकायत किया है, यदि प्रधान पाठक पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो आगे सीएम जनदर्शन में जाकर शिकायत करने की बात कही है, बहरहाल कलेक्टर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में स्थित 15 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा इस योजना के तहत मंडल में यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जोकि यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

इन स्टेशनों में चल रहा काम
मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिनमें भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, बेल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपनिया, भिलाई नगर, शामिल हैं।

इस तरह का विकास हो रहा

  1. भव्य प्रवेश द्वार : यात्रियों के सुगम स्टेशन प्रवेश व निकासी हेतु भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है साथ ही स्टेशन के भी आकर्षक लगेगा।
  2. चौड़े फुट ओवर ब्रिज: इस ब्रिज को एयर कांकॉर्स के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि यात्रियों को प्लेटफार्मों पर जाने में अधिक आसानी हो।
  3. लिफ्ट : यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा दी जा रही है ताकि सभी यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को अधिक आराम मिल सके।
  4. प्लेटफार्म पर कवर शेड: बारिश और धूप से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर कवर शेड लगाए जा रहे हैं।
  5. कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम: यात्रियों को उनकी ट्रेन और कोच की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देने के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना की जा रही है।
  6. डिस्प्ले बोड्र्स और मार्गदर्शन साइनेज: मॉल्स की तरह, स्टेशनों पर भी दिशा निर्देशों और जानकारी के लिए आधुनिक साइनेज बोड्र्स लगाए जा रहे हैं ताकि यात्री आसानी से स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।
  7. दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं: स्टेशनों पर दिव्यांगजनों (दिव्यांग यात्रियों) के लिए विशेष सुविधाओं का भी प्रावधान किया जा रहा है। इन सुविधाओं में रैंप, मार्क पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर शामिल हैं, जिससे दिव्यांग यात्रियों को बेहतर सहायता मिल सके। साथ ही, प्लेटफार्म पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से टॉयलेट, लो हाइट ड्रिंकिंग वाटर बूथ और व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम, साइनेज, और स्टैंडर्ड टैक्सटाइल गाइड जैसे साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिससे दिव्यांगजनों को ट्रेनों तक पहुँचने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी ।
  8. इसके अलावा स्टेशनों में स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, गार्डन निर्माण कर सौंदर्यीकरण के साथ अन्य यात्री सुविधाओं का विकास व विस्तार, प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये सड़कों को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, स्टेशन पहुँचने के लिए सुगम मार्ग बनाने जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।
  9. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता: भारतीय रेलवे सदैव अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इन पुनर्विकास परियोजनाओं के तहत स्टेशनों को न केवल भौतिक रूप से मजबूत किया जा रहा है, बल्कि अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय जैसे सीसीटीवी कैमरे और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से यात्रियों के सफर को और अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीएसपी (BSP) और सेल (SAIL) की सभी इकाइयों के कर्मचारी संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले 28 अक्टूबर को बड़ी हड़ताल करने जा रहे हैं। दरअसल, 28 अक्टूबर को इस हड़ताल में बीएसपी सहित सेल के सभी प्लांट और खदान में काम करने वाले कर्मचारी शामिल होंगे। इस हड़ताल में संयुक्त ट्रेड यूनियन के 8 यूनियन शामिल हैं। उन्होंने हड़ताल को व्यापक रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हड़ताल से 6 दिन पहले बीएसपी के अलग-अलग यूनियनों के नेता बोरिया गेट पहुंचे और बीएसपी कर्मचारियों को पर्चे बांटकर अपनी मांगों से अवगत कराया।

ये है कर्मियों की मांगें
बीएसपी नेताओं ने बताया कि, वो लोग 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। जो पर्चा वो लोग बांट रहे हैं, उसमें 2017 से प्रभावी वेतन समझौते, भ्रामक बोनस फार्मुला, ठेका कर्मचारियों को वेतन देने, ठेकाकर्मियों के ईएसआई की सीमा बढ़ाने, बोनस सहित अन्य कई मांग शामिल हैं।

बीएमएस के अध्यक्ष चिन्ना केशवलु ने बताया कि, यह हड़ताल पूरे देश के स्टील प्लांट और खदानों में होगी। इसे सफल बनाने सुबह से ही सभी यूनियन के लोग पर्चे बांटकर माहौल बना रहे हैं। इधर, प्लांट के अंदर भी यूनियन के लोग लगातार बैठकें लेकर हड़ताल को सफल बनाने सभी का समर्थन ले रहे हैं।

राहगीरों को बांटे पर्चे
इसी को लेकर सभी यूनियन के नेता मंगलवार सुबह-सुबह बोरिया गेट पहुंचे। उन्होंने बीएसपी के कर्मचारियों को ड्यूटी आते-जाते अपनी मांग और हड़ताल से जुड़ा पर्चा बांटकर जागरूक किया। पर्चा में सभी कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि आईजी रामगोपाल गर्ग उन्होंने बताया कि आज से 65 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर, 1959 को भारत और तिब्बत के बीच 2,600 मील की सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के 10 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन वीर पुलिस जवानों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। तब से लेकर आज पर्यन्त हम सभी एकत्रित होकर उन वीर पुलिस जवानों का स्मरण करते हैं। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिन्होंने देश की एकता व अखण्डता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी तथा देशप्रेम और बलिदान की सर्वोच्च परम्परा स्थापित की है। कार्यक्रम परेड में प्रथम वाहिनी, सातवीं वाहिनी भिलाई, 14वीं वाहिनी धनोरा, 21वीं वाहिनी करकाभाट, जिला बालोद, जिला बेमेतरा का बल सम्मिलित था। परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई।

शहीदों के नामों का किया वाचन
आईजी ने 1 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया। इस अवधि में 216 पुलिस जवान जिसमें आंध्र प्रदेश-02, अरूणाचल प्रदेश-02, असम-06, बिहार-15, छत्तीसगढ़-11, झारखण्ड-04, कर्नाटक-05, केरल-01, मध्यप्रदेश-23, महाराष्ट्र-03, णिपुर-06, मेघालय-01, नागालैण्ड-04, ओडिसा-02, पंजाब-02, राजस्थान-20, तमिलनाडू-05, तेलंगाना-01, पुरा-03, उत्तर प्रदेश-02, उत्तराखण्ड-04, पश्चिम बंगाल-09, अण्डमान एण्ड निकोबार द्वीप-01, दिल्ली-05, जम्मू एण्ड कश्मीर-07, बीएसएफ-19, सीआईएसएफ-06, सीआरपीएफ 23, आईटीबीपी-06, एसएसबी-02, एफएस, सीडी एण्ड एचजी 02, आरपीएफ-14 के वीर पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी है।

दुर्ग कलेक्टर ने कार्यक्रम में शहीदों की शहादत को नमन किया। इस दौरान शहीद के परिवारजनों ने भी शहीद स्मारक में श्रद्धांजली अर्पित की। शहीद परिवारजनों के भावुकता भरे पलों से सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के दौरान आईजी दुर्ग रेंज ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर उनकी समस्या सुनी और उनके तत्काल निराकरण के आदेश दिये। शहीद परिवारजनों के साथ उन्होंने सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई।

भिलाई . साइंस कॉलेज दुर्ग में संचालित इग्नू सेंटर ने सोमवार को स्थापना के 30 साल पूरे कर लिए हैं। 1987 में राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से साइंस कॉलेज में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई थी। इस सेंटर द्वारा आज तारीख तक 30 हजार विद्यार्थियों को पढ़ाया जा चुका है। दुर्ग इग्नू सेंटर से अब विद्यार्थियों को काउंसलिंग की सुविधा दिल्ली मुख्यालय से मिल सकेगी।

ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में

हर विषय के लिए विद्यार्थियों को डाउट क्लीयर सेशन ऑनलाइन कराए जाएंगे।  इग्नू की ओर से हर विषय के सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साल २०२० में आए कोविड के बाद से इग्नू में डाउट क्लीयर सेशन ऑफलाइन के तौर पर काफी समय से बंद रहे। दुर्ग इग्नू सेंटर से भी काउंसलर्स को हटा दिया गया था। यह पूरी व्यवस्था अब पटरी पर जल्द लौटने जा रही है। अभी विद्यार्थी ऑनलाइन सेशन के जरिए विषय को लेकर अपने डाउट क्लीयर करेंगे। इसके बाद आने वाले दिनों में यह कक्षाएं ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में लगेंगी।

ऑनलाइन आवेदन 27 तक

दुर्ग इग्नू में अभी एमए, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, पीजीसीजीआई, पीजीडीडीएम, बीसीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के साथ विभिन्न कोर्स में 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा इस अध्ययन केन्द्र में एमबीए के 25 से अधिक बैच निकल चुके है। इनमें अधिकांश विद्यार्थियों में भिलाई इस्पात संयंत्र और अन्य औद्योगिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी शामिल है।

भिलाई . आईआईटी भिलाई इस साल अपना तीसरा और चौथा दीक्षांत समारोह एक साथ 26 अक्टूबर को कर रहा है। इसमें इस साल उपाधियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 396 होगी। यह दो बैच 2023 और 2024 के छात्र हैं। इनमें से 2024 बैच के विद्यार्थी तो कैंपस में मौजूद है, लेकिन 2023 बैच के विद्यार्थी पास आउट होकर अपने-अपने कॅरियर की ओर बढ़ गए हैं।

अब इन सभी 2023 बैच के बीटेक, बीटेक ऑनर्स, एमटेक, एमएससी और पीएचडी स्कॉलर्स को दीक्षांत के लिए बुलावा आंमत्रण भेजा गया है। वैसे तो दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को सुबह से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर तक आईआईटी कैंपस पहुंच सकती है।

कब पहुंचेगी राष्ट्रपति

एक दिन पहले एनआईटी रायपुर में 25 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत में राष्ट्रपति का समय 3.30 बजे है। कुछ ऐसा ही शेड्यूल आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में भी होने की संभावना है। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है। इस दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। 

डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगी उपाधि

आईआईटी ने दीक्षांत समारोह के जरिए डिजिटल इंडिया मुहिम को प्रमोट करते हुए शानदार पहल की शुरुआत की है। इसके तहत दीक्षांत में शामिल विद्यार्थियों को उनकी उपाधि पेन ड्राइव में दी जाएगी। यानी उनका सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में होगा। समारोह में एक हार्डकॉपी भी दी जाएगी, लेकिन ओरिजनल सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में ही रहेगा। उनके सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में भी सुरक्षित होंगे।

यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

आईआईटी के दीक्षांत समारोह को यूट्यूब के माध्यम से लाइव देख पाएंगे। समारोह का प्रसारण यूट्यूब के साथ आईआईटी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के आम शहरी भी इस दीक्षांत समारोह के साक्षी बनेंगे, वहीं विद्यार्थियों के जो परिजन इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनको भी अपने होनहार को उपाधि लेते हुए देखने का गौरव मिलेगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आईआईटी वेबसाइट के स्ट्रीमिंग बटन पर क्लिक करना होगा। समारोह के कुछ दिन पहले इसका सेटअप तैयार किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में 396 विद्यार्थियों व पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्रियां मिलनी है। साल 2023 बैच के विद्यार्थियों को दीक्षांत का निमंत्रण भेज दिया गया है।
प्रो. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई


दुर्ग । यह तस्वीर दुर्ग रसमड़ा स्थित टेक्नोलॉजी की है, जहां महिलाओं को विश्वकर्मा योजना के तहत महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर की गृहणी कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण ले रही है, जबकि उनके पती बाहर बैठकर बच्चों को संभाल रहे हैं।

यह दुर्लभ तस्वीर महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है, साथ में यह तस्वीर महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने का ऐलान भी कर रही है। टेक्नोलॉजी सेंटर में हर महीने सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उनको सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी। इसके लिए उन्हें शासकीय नियम से प्रक्रियाएं पूर्ण करनी होंगी।

थ्योरी और प्रैक्टिकल साथ

महिलाओं को कपड़ों की सिलाई की अलग-अलग कला सिखाई जा रही है। इसमें महिलाओं को सीधे मशीन पर बैठाने से पहले सिलाई की तकनीकी थ्योरी क्लास के जरिए सिखाई जा रही है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। वहीं ट्रेनिंग ले रही महिलाओं ने बताया कि, कल तक घरों में बेकार बैठे रहते थे, लेकिन आज सरकार की ओर से जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ अपने घर परिवार को बेहतर सुविधाएं दिलाने में भी मदद कर सकेंगी। यह प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाओं को अपने क्षेत्र विशेष में सिलाई का काम बड़ी आसानी से मिल सकेगा। यह सभी महिलाएं सर्टिफाइड टेलर्स होंगी, जिनको पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टेक्नोलॉजी सेंटर से प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।

बन पाएंगी रोजगार के काबिल

प्रशिक्षण के बाद यह महिलाएं शासकीय योजनाओं के जरिए लोन लेकर अपना खुद का व्यावसाए शुरू कर पाएंगी। इससे उन्हें रोजगार के मौके मिल सकेंगे।

वहीं इस पर बात करते हुए दुर्ग टेक्नोलॉजी सेंटर के ट्रेनिंग मैनेजर जेके मोहंती ने बताया कि, प्रशिक्षण के बाद इन लोगों को काम करने के लिए किट वितरण किए जाते हैं, जिससे ये महिलाएं पैसे की अच्छी कमाई कर सकती है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम राज्य का पहला ऐसा निगम बन गया है जहां कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट की स्थापना होगी। सोमवार को भिलाई नगर निगम के साथ दुर्ग जिले के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट स्थापना का एग्रीमेंट हस्ताक्षर हुआ है। इसमें नगर पालिक निगम भिलाई, सीबीडीए और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य कन्सेशन एग्रीमेंट का निष्पादन हुआ है। जिसमें नगर पालिक निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली, भिलाई-चरोदा के यहां से निकलने वाले गीले कचरे को संबंधित एजेंसी को पहुंचा कर दी जाएगी। जहां पर इसके माध्यम से संबंधित एजेंसी द्वारा कम्प्रेस्ड बायो गैस उत्पत्ति की जाएगी।

कलेक्टर बोली मील का पत्थर साबित होगा
छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास के फलस्वरूप भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य ऐतिहासिक एमओयू का हस्ताक्षर किया गया है। जिसमें कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के उपस्थिति में नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे और संबंधित एजेंसी के मध्य कम्प्रेस्ड बायो गैस उत्पादन करने हेतु मूर्त रूप दिया गया है।

इसके पूर्व दिनांक 13 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर, भिलाई सीबीडीए और बीपीसीएल के मध्य कम्पोस्ट बायो गैस संयंत्रों के स्थापना हेतु त्रिपक्षीय एमओयू निष्पादित किया गया था। सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई सीबीडीए एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य त्रिपक्षीय कन्सेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षर किया गया। इस एग्रीमेंट के तहत नगर निगम भिलाई के अंतर्गत टेंचिंग ग्राउंड जामुल में बीपीसीएल द्वारा स्वयं निवेश से सीबीजे संयंत्र का स्थापना किया जाएगीा। नगर निगम भिलाई , दुर्ग, रिसाली, भिलाई-चरोदा नगर निगमों से 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन नगरीय ठोस अपशिष्ट गीले कचरे का उपयोग करके जैव ईंधन उत्पादन किया जाएगा।

राज्य का पहला निगम भिलाई
दुर्ग कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ राज्य का पहला जिला है, जहां पहले इस प्रकार का एग्रीमेंट हो रहा है। यह सभी नगर निगम के लिए के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नगर निगम भिलाई बहुत भाग्यशाली है जो इस एग्रीमेंट का माध्यम बन रहा है। आयुक्त दुबे द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया बहुत कम समय में इस एग्रीमेंट को मूर्त रूप दे पाए। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम भिलाई ने बहुत उपयोगी कार्य कार्य के लिए एग्रीमेंट किया है। जिससे शहर को गीले कचरे से निजात मिलेगी। उसका समुचित उपयोग होगा जो पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक होगा ।

दुर्ग ।  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सदभावना शिविर का  भारती यूनिवर्सिटी पुलगांव में संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर की मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी-2024 का उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी सीईओ एम.के.राउत, चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल, कलेक्टर एवं अध्यक्ष ऋचा प्रकाश चौधरी ने दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पांच दिवसीय चलने वाले जूनियर रेडक्रॉस मीट में शनिवार को द्वितीय दिवस 33 जिलों से आए छात्र-छात्रा द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई। तत्पश्चात बटालियन द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया, जिसे लोगों ने खुब सराहा।

सहयोग करने के लिए रेडक्रॉस

संभागायुक्त ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में भाग लेने सभी विद्यार्थी रेडक्रॉस के उद्देश्यों को समझते हुए मानव सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

दूसरों की सेवा, सहयोग करने के लिए रेडक्रॉस संकल्पित है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। रेडक्रॉस सोसायटी स्वार्थ से परे रहकर दिन-रात दूसरों की भलाई में जुटे रहने वाला है।

800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं

समाज की सेवा के लिए संकल्पित होकर काम करें, जो भारत देश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ एम.के.राउत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शालाओं तक रेडक्रॉस की मानवसेवी गतिविधियों एवं प्रशिक्षण को पहुंचने 18 से 22 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट का आयोजिन किया गया है। इस जम्बूरी में 800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए है।