Home » छत्तीसगढ़ » Page 8
Category:

छत्तीसगढ़

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Daughter-in-law kills grandmother-in-law with hammer in Durg  दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बहू ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से मारकर अपनी ही दादी सास की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बहू रोशनी वर्मा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू से जब पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बेटे ने की थी पुलिस में शिकायत

दरअसल 16 अक्टूबर को मृतक के बेटे सुरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम गोढ़ी ने थाना नंदिनी नगर में आकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे। बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी बीच पड़ोसी ने फोन से घटना की सूचना दी। घर आकर देखा तो बूढ़ी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी। उसके सिर में गंभीर चोट था। खून निकला हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

खाना को लेकर हुआ था विवाद

बेटे की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क.-261/2025 बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने सन्देही बहू रोशनी वर्मा से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी बहू ने बताया कि उसकी दादी सास, उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारती थी। उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर घटना वाले दिन दोनों के मध्य विवाद हुआ।

बेडरूम से हथौड़ा लेकर आई बहू

दादी सास के साथ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आक्रोश में आकर बहू बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से दादी सास(उर्मिला वर्मा) के सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी बहू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. CG Police constable caught on camera taking bribe of Rs 1 lakh बिलासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने आबकारी एक्ट केस में फंसाने की धमकी देकर पीडि़त से 1 लाख 5 हजार रुपए लिए हैं। कॉन्स्टेबल का पैसे गिनते हुए वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

पीडि़त जोगी नायक ने पुलिस कॉन्स्टेबल के रिश्वत लेने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर शिकायत की है। आरक्षक की पहचान गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के रूप में हुई है। जिन पर कार्रवाई की मांग की गई है।

वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा रिश्वतखोर

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीडि़त जोगी नायक की पत्नी कामिनी नायक ने कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े को 1 लाख 5 हजार रुपए हैं। कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े पैसों को गिन रहे हैं। नोटों का एक बंडल पलंग पर दिख रहा है, जिसमें 500 की गड्डियां हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कामिनी नायक कुछ नोटों को अपने हाथ में रखे हुए दिख रही हैं। पुलिसवाले को बता रही हैं कि उनके पास इतने ही पैसे हैं। उसके पति को छोड़ दीजिए। पुलिसकर्मी पैसों को गिनते नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जमीन गिरवी रखकर दिए पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल का नाम गजपाल जांगड़े है, जो पचपेड़ी थाने में पोस्टेड है। पीडि़त ने कॉन्स्टेबल को जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए दिए। गजपाल जांगड़े ने 2 लाख की डिमांड की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 6 अक्टूबर की शाम मानिकचौरी के रहने वाले जोगी नायक को हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया था। इस दौरान आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। सरकारी क्वार्टर में चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर जोगी नायक को जमकर डराया, धमकाया। जोगी नायक के खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज करने की धमकी दी। साथ ही 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेजने की धमकी दी। इससे जोगी नायक घबरा गया।

 

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. 210 Maoists surrender in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार को आज तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को एक साथ जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने 153 हथियार भी पुलिस को सौंपे हैं। सरेंडर मंच पर मौजूद हर नक्सली को भारतीय संविधान की प्रति दी गई। यह संदेश है कि अब संघर्ष नहीं, संविधान के रास्ते पर आगे बढऩा है।

cg prime news

1 करोड़ के इनामी रूपेश ने किया सरेंडर

1 करोड़ के इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सतीश उर्फ टी. वासुदेव राव उर्फ रूपेश ने भी सरेंडर किया। रूपेश माड़ डिवीजन में सक्रिय था और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था, जबकि अन्य नक्सलियों पर 5 लाख से 25 लाख तक के इनाम थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरेंडर करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मकान, जमीन और तीन साल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी।

CM ने कहा सम्मानजनक जीवन की ओर आगे बढ़े

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu dev sai) ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार तीन साल तक आर्थिक सहायता देगी। उन्हें पुनर्वास नीति का पूरा लाभ मिलेगा। रहने के लिए मकान और आजीविका के लिए जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ सकें।

सीएम साय ने कहा, हमारे भाई-बहन अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। उन्हें संविधान की प्रति भी दी गई है, ताकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझें और अपनाएं। उन्होंने कहा कि बस्तर में अब बदलाव दिख रहा है-सड़के बन रही हैं, बिजली और राशन लोगों तक पहुंच रहा है। राज्य सरकार बस्तर के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है।

सरेंडर करने वालों में महिला नक्सली ज्यादा

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बस्तर में सरेंडर करने वाले 140 और कांकेर में पहले आत्मसमर्पण कर चुके 60 से ज्यादा नक्सली इस सरेंडर कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी नक्सलियों को भारतीय संविधान की किताब और एक गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया गया। सरेंडर कार्यक्रम स्थल पर नक्सलियों को 3 बसों के जरिए लाया गया, जिनमें महिला नक्सलियों की संख्या पुरुषों से अधिक रही।

माड़ डिवीजन की पूरी कमेटी ने किया सरेंडर- विजय शर्मा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने लक्ष्य तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘यह मान लिया जाए कि तय समय में यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। पुनर्वास नीति के तहत उन्होंने कहा कि कोई नक्सली माता-पिता के सुख से वंचित है, तो सरकार मेडिकल ट्रीटमेंट तक की सुविधा देगी। उन्होंने बताया कि इस सरेंडर में माड़ डिवीजन की पूरी कमेटी आई है। गढ़चिरौली वाले वापस गढ़चिरौली लौट गए हैं। केशकाल यूनिट शेष है

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Police raided a scrap dealer’s warehouse in Durg district, arresting four scrap dealers दुर्ग जिले में तीन थानों की पुलिस और एसीसीयू टीम ने कबाडिय़ों के दुकानों में बड़ी दबिश दी। जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान कबाडिय़ों के गोदाम में संदिग्ध सामान देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दबिश के दौरान दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कबाड़ी सुरेश सिंह, ललित साहू, पुत्र प्रेम कुमार साहू, मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध कार्रवाई की है। वहीं ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू को जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है

CG PRIME NEWS

502 किलो लोहे का सामान जब्त

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के गोदाम में दबिश में कबाड़ से 502 किलो ग्राम लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लोहे का एंगल, स्क्रेप, छड़, ट्रक का इंजन केबिन बॉक्स सहित, 1109 गाड़ी का इंजन, डीजल टंकी, साइलेंसर, ट्रक का एक्सल, हाईबिम्ब, साफ्ट, गाडिय़ों के अन्य पार्टस, रेलवे की सम्पत्ति जब्त की। पुलिस ने कुल 5,10,000 रुपए का सामान जब्त किया है।

चोरी का लोहा मिला

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के विरुद्ध प्राप्त हो रही सूचनाओं को देखते हुए 15 अक्टूबर को जामुल क्षेत्र के नेपाली मोहल्ला शंकर नगर छावनी में स्थित सुरेश कबाड़ी की दुकान में दबिश दी गई। यहां दुकान में लोहे का एंगल, लोहे का छड़, स्क्रेप वजनी 1080 किलो ग्राम कीमती 40,000 रूपये धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया।

एटीएम मशीन कबाड़ में मिला

ललित कबाड़ी गोकुल नगर कुरूद जामुल में दबिश देकर दुकान से लोहे का प्लेट, लोहे का एंगल, दो वाहनों का इंजन, वाहनों के अन्य पाट्र्स, एटीएम मशीन इत्यादि कीमती लगभग 2,50,000 रुपए जब्त किया गया है। थाना जामुल से आरोपी सुरेश सिंह एवं ललित कबाड़ी के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला क्षेत्र के दक्षिण गंगोत्री में मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे की कबाड़ी दुकान में दबिश देकर 502 किलो चोरी का लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है। थाना सुपेला ने आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

GRP प्रकरण में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी प्रकार पुरानी भिलाई क्षेत्र के रिंगरी ग्राम में ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू द्वारा संचालित की जा रही कबाड़ दुकान में रेड कर ट्रकों के पाट्र्स, रेलवे की संपत्ति कीमती लगभग 2 लाख रू. बरामद किया गया। आरोपी प्रेम कुमार साहू के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी के कबाड़ से रेलवे की संपत्ति मिलने पर जीआरपी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-18/2025,धारा 3 रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी प्रेम कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। कबाडिय़ों के विरुद्ध कार्रवाई में थाना जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई एवं एसीसीयू पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे 40 वर्ष दक्षिण गंगोत्री सुपेला
2. प्रेम कुमार साहू आर्य नगर कोहका सुपेला(जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार)

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.A pregnant woman who had come for an ultrasound in Bhilai was molested by a doctor भिलाई में एक गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर ने छेड़छाड़ किया। डॉक्टर की इस हरकत को देखकर पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत सुपेला थाना में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होते ही शुक्रवार को हड़कंप मच गया। डायग्नोसिस सेंटर ( Diagnostics & Pathology Centre in Nehru Nagar) के मालिक ने अपने राजनीतिक रसूख का प्रयोग करते हुए पीडि़त परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। डॉक्टर की गिरी हुई हरकत से नाराज महिला ने छेड़छाड़ का केस वापस लेने से इनकार कर दिया। सुपेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

भिलाई टाउनशिप क्षेत्र की रहने वाली महिला गर्भवती है। वह रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नेहरू नगर स्थित डायग्नोसिस सेंटर पहुंची थी। जहां गुरुवार को डॉक्टर ने जांच के दौरान उससे छेड़छाड़ किया। पीडि़त महिला ने सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि डॉ. गिरीश वर्मा ने जांच के बहाने अपने गुप्तांग पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। वहीं पेंट की चेन खोल दी। गुप्तांग को कई बार हाथ से टच कराने की कोशिश की। जिससे मैं असहज हो गई। इस दौरान अल्टासाउंड कक्ष में कोई नर्स भी उपस्थित नहीं थी। डॉक्टर ने बुरी नीयत से इस हरकत को अंजाम दिया।

एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच जारी

पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथ हुई इस हरकत की बात पति को बताई। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि पीडि़त महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. National Nutrition Month, Durg district ranks first in the entire state in malnutrition control महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का समापन गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में हुआ। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चले इस पोषण अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ के साथ हुई थी। ग्रोथ मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार पोषण ट्रैकर एप में दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे कम कुपोषण वाले जिलों में पहले स्थान पर रहा। पोषण माह के दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में थीम आधारित गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की गईं।

cg prime news

राष्ट्रीय पोषण माह, कुपोषण नियंत्रण में दुर्ग की बड़ी उपलब्धि, पोषण ट्रैकर में प्रदेश में जिले को मिला पहला स्थान

महिलाओं की गोदभराई कराई

समापन अवसर पर पोषण थाली, सलाद सजावट, रेडी-टू-ईट और छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। जिसका निरीक्षण कलेक्टर अभिजीत सिंह ने किया। कलेक्टर सिंह ने मेधावी छात्राओं, किशोरी बालिकाओं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पोषण माह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही दुर्ग महापौर अलका बाघमार द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने, पांच महिलाओं को पीएमएमवीवाय का चेक, छ.ग. महिला कोष का चेक, सक्षम योजना का चेक वितरण कर पांच महिलाओं की गोदभराई व पांच बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

बच्चों का वास्तविक डाटा ऐप में डालें

कलेक्टर सिंह ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से की गई मॉनिटरिंग में दुर्ग जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि आप सभी की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की स्थिति में सुधार स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। पोषण ट्रैकर के माध्यम से बच्चों के वजन, लंबाई, और आंगनबाड़ी केंद्रों की उपस्थिति की जानकारी सीधे मिल रही है। कलेक्टर ने सभी से आह्वान किया कि वे डेटा में सिर्फ वास्तविक जानकारी ही दर्ज करें, ताकि बच्चों की वास्तविक स्थिति पता चल सके। खाद्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।

भोजन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कलेक्टर ने कहा कि सभी सुपरवाइजऱ और सीडीपीओ जब भी केंद्र का निरीक्षण करें स्वयं भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। अगर केंद्रों में किसी प्रकार की संसाधन की कमी है, तो विभाग द्वारा उसकी पूर्ति की जाएगी, लेकिन खाने में गड़बड़ी जैसी शिकायतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें, कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहें और बच्चों के पोषण और देखभाल में कोई कमी न रहे, यही सुपोषण का सही मार्ग है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जाम्बुलकर, डब्लूडीसीडीपीओ अजय साहू सहित सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two health department clerks arrested in Balod for taking bribe of Rs 30,000 दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (Raipur Anti Corruption Bureau) की टीम ने गुरुवार को दो रिश्वतखोर बाबू को रिश्वत ( taking bribe CASE ) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रायपुर एसीबी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के दो गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लिए गए घूस के 30 हजार रुपए बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दोनों बाबू ने वाहन ड्राइवर से सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के लिए पैसे मांगे थे। एसीबी (ACB) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

एसीबी की कार्रवाई देर शाम तक सीएमएचओ कार्यालय में जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर ले जाया जाएगा।

पीडि़त ने रायपुर एसीबी में की थी शिकायत

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार लगातार रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीडि़त मुकेश कुमार यादव ने एसीबी रायपुर (ACB Raipur) में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की स्पेशल टीम ने गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय बालोद में दबिश देकर दोनों बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से कलर वाला नोट भी बरामद किया गया है।

दोनों क्लर्क सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय बालोद में आरोपी बाबू पदस्थ युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर (दोनों सहायक ग्रेड-2) ने अपने ही कार्यालय के वाहन ड्राइवर मुकेश कुमार यादव से दोबारा वाहन चालक के पद पर पदस्थापना के बाद सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Police took out a procession of criminals in Charoda, people surrounded the police station भिलाई थाना क्षेत्र के पंचशील नगर चरोदा में बुधवार रात को जमकर बवाल हो गया। यहां चार निगरानी बदमाशों के गुंडई से परेशान सैकड़ों लोगों ने मिलकर आधी रात को भिलाई तीन थाने का घेराव का दिया। लगभग एक घंटे तक लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

पुलिस के खिलाफ लोगों का दिखा आक्रोश

आक्रोशित लोगों का कहना था कि थाने का निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और उसके दो साथी आए दिन मोहल्ले में मारपीट करते हैं। गुंडई दिखाकर लोगों को परेशान करते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने एक युवक पर रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बावजूद पुलिस (Bhilai 3 police) ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। ऐसे निगरानी बदमाशों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए। लोगों के प्रदर्शन को देखकर भिलाई तीन थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर रात 12 बजे लोग अपने घर लौटे।

cg prime news

Breaking: चरोदा में आधी रात जमकर बवाल, निगरानी बदमाश के गुंडई से परेशान लोगों ने घेरा भिलाई तीन थाना, सुबह पुलिस ने निकाला जुलूस

सुबह चारों आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

बुधवार रात को पंचशील नगर में शराब पीने के दौरान युवक पर रॉड से हमला करने वाले निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और इनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भिलाई तीन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर चरोदा में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान सैकड़ों लोग आरोपियों के इस जुलूस को देखने के लिए जुटे।

युवक पर किया था प्राणघातक हमला

जुलूस के दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बुधवार रात युवक पर हमला किया था। जिसकी हालत गंभीर है। क्षेत्र में निगरानी बदमाश लंबे समय से दहशत फैला रहे थे। इसलिए इनका जुलूस निकाला गया है। ताकि लोगों के मन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. All ministers of Bhupendra government in Gujarat resigned together बिहार विधानसभा की हलचल के बीच गुजरात से आई बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया है। यहां गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इस राजनीतिक हलचल को लेकर कई तरह की कयासें लगाई जा रही है।
बतां दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल कुछ देर में राज्यपाल को मंत्रियों का इस्तीफा सौंपेंगे। शुक्रवार को गांधीनगर में सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट का शपथ समारोह होगा।

अमित शाह दिल्ली से जाएंगे गुजरात

गुजरात सरकार के सभी कैबिनेट मिनिस्टर के इस्तीफे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central home minister amit shah) गुरुवार की रात करीब 9 बजे गुजरात पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंच रहे हैं।

मीटिंग को लेकर बढ़ी हलचल

इधर कैबिनेट के इस्तीफे के बाद गुरुवार को ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल गुजरात पहुंच गए हैं। शाम तक राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मुंबई में एक कार्यक्रम से गुजरात लौट आएंगे। उसके बाद रात 8 बजे उनके आवास पर मीटिंग होगी। इसके बाद राज्यपाल को नए मंत्रियों की सूची भी सौंपी जाएगी।

कल नई कैबिनेट का होगा शपथ ग्रहण

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार के नई कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक भी मंत्री बन सकते हैं। गुजरात की मौजूदा कैबिनेट में सीएम पटेल समेत 17 मंत्री थे, जिसमें आठ कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं, जबकि इतने ही राज्य मंत्री हैं। गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं। इस लिहाज से गुजरात सरकार में सीएम समेत 27 मंत्री हो सकते हैं। जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है, उन्हें फोन कर सूचना दे दी गई है। शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg Municipal Corporation’s garbage truck crushed two people, both died दुर्ग नगर निगम के कचरा ट्रक ने स्कूटी सवार युवक-युवतियों को कुचल दिया। जिससे एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने की बताई जा रही है।

cg prime news

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (CG 07 CZ 4314) पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक और दो महिलाएं सड़क पार कर रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपिंग यार्ड जाते वक्त लोगों को कुचला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार तीनों दोस्त थे। वे लोग रात में घूमने निकले थे। गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, नगर निगम का ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है।

घटनास्थल पर मृतकों की चप्पलें पड़ी थी

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अटल आवास के रहने वाले खिलेश्वर साहू (25 साल) और सलमा (25 साल) के रूप में हुई है। इस हादसे में उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हुईं है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त स्कूटी (CG 07 CY 5899) और मृतकों की चप्पलें मिलीं। मृतकों को ऊपरी तौर पर कोई भी चोट नहीं लगी थी। अंदरूनी तौर पर चोट लगी थी।

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हादसा

डीएसपी भारती मरकाम ने जानकारी दी कि नगर निगम का कचरा ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। जांच से पता चल पाएगा कि क्या यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. 100 Naxalites surrender in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपने हाशिए पर आ गया है। इसका बड़ा उद्धाहरण बुधवार को देखने मिला जब कांकेर जिले में करीब 100 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया। उत्तर बस्तर कांकेर के पंखाजूर में सरेंडर करने वालों में नक्सलियों का टॉप लीडर राजू सलाम, कमांडर प्रसाद और मीना शामिल है।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में 100 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रावघाट में आतंक का पर्याय राजू सलाम ने साथियों के साथ डाला हथियार

सरेंडर नक्सलियों को लाया गया बीएसएफ कैंप में

जंगलों से बाहर आकर इन नक्सलियों ने कामतेड़ा बीएसएफ कैंप (BSF CAMP) में हथियार डाले हैं। सभी नक्सलियों को बस के जरिए कैंप लाया गया। जिसके बाद गुरुवार को बस्तर में सभी सरेंडर नक्सली, गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने हथियार डालेंगे। इसे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सरकार की बड़ी सफलता बताया जा रहा है।

रावघाट में आतंक का दूसरा नाम था राजू सलाम

मिली जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सली राजू सलाम डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) कंपनी नंबर 5 का कमांडर था। वह रावघाट एरिया में सक्रिय था। राजू सलाम कांकेर में पिछले 20 साल में घटी सभी बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।

सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ रहे नक्सली

बस्तर आईजी (bster IG) सुंदरराज पी ने कहा कि पिछले 20 महीनों में अब तक 1,876 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ ले रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में और भी माओवादी इस सकारात्मक रास्ते को अपनाएंगे।

भूपति ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुख्यमंत्री के सामने मंगलवार को 6 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य (CCM) भूपति ने अपने 60 साथियों के साथ महाराष्ट्र में सरेंडर किया था। सुकमा में भी 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। कोंडागांव जिले में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम (40) ने भी हथियार छोड़ दिए हैं।

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth dies after being hit by a train in Durg कानों में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। दुर्ग के ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग की है। पुलिस ने मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में की है। वह मजदूरी करने घर से निकला था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था। उसका परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। इस आकस्मिक घटना से परिवार सदमे में है।

अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। उसके कानों में इयरफोन लगे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और वह चपेट में आ गया। यह घटना बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर एम-869 नंबर खंभे के पास हुई। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी। मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी के करने टिफिन लेकर घर से निकला था।

चार्जर-केबल मिला रेलवे ट्रैक पर

हादसे के बाद युवक का टिफिन और मोबाइल चार्जर केबल रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी, ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे। इस दर्दनाक घटना को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी।