Home » छत्तीसगढ़ » Page 10
Category:

छत्तीसगढ़

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. CM Vishnu dev sai administered the quality pledge on World Standards Day मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में मानकों का पालन पारदर्शिता, गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा वस्तुओं को मानक चिन्ह प्रदान कर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जा रही है और इसके माध्यम से मिलावट व नकली वस्तुओं के कारोबार पर प्रभावी रोक लगी है।

मुख्यमंत्री साय मंगलवार को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को गुणवत्ता शपथ दिलाते हुए मानकीकृत उत्पादों को बढ़ावा देने और बीआईएस के प्रयासों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

cg prime news

मेंटर्स का किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मानकों की स्थापना में विशेष योगदान देने वाले मानक क्लबों, संस्थाओं और मेंटर्स का सम्मान किया। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था देशभर में गुणवत्ता की संस्कृति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एक समय था जब सोने जैसी धातुओं की शुद्धता का पता लगाना कठिन था, लेकिन आज हर उपभोक्ता बीआईएस हॉलमार्क देखकर ही आभूषण खरीदता है। बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता भरोसे का प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने बताया कि बीआईएस द्वारा बोतलबंद पानी, हेलमेट, खिलौने, गहनों से लेकर करीब 22 हजार वस्तुओं को मानक चिन्ह प्रदान किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के बीच मानक चिन्हों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी बढ़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मानकों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता और मानकीकरण के कारण आज देश के गांव और कस्बों में बने उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित जनों से मानक चिन्हों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि विकसित भारत का संकल्प उपभोक्ता अधिकारों की मजबूती से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक पहचान है।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि विश्व मानक दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं और समाज में मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह हमारे वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों के प्रयासों को सराहने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है और गुणवत्ता सुधार अब केवल नीति नहीं, बल्कि एक संकल्प बन चुका है। बघेल ने कहा कि जागो ग्राहक जागो का संदेश उपभोक्ताओं को सजग और जागरूक रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को समाज में आगे बढ़ाएं, ताकि उपभोक्ता संरक्षण और अधिक सशक्त हो सके।

उपभोक्ता अधिकारों को समर्पित

भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर शाखा कार्यालय के निदेशक एसके गुप्ता ने कहा कि बीआईएस का प्रत्येक मानक उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा को समर्पित है। उन्होंने बताया कि उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ब्यूरो इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। गुप्ता ने ब्यूरो द्वारा संचालित गतिविधियों और विभिन्न उत्पादों के मानकीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीआईएस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश में निर्मित हर उत्पाद वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरे।

मुख्यमंत्री ने मानक महोत्सव में विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन

विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) तथा अन्य संस्थानों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने मानक स्थापना से जुड़ी गतिविधियों और संस्थाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की।

सिपेट रायपुर के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्था प्रदेश के युवाओं को लघु एवं दीर्घकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान करती है, साथ ही उद्योगों को गुणवत्ता परामर्श और तकनीकी सलाह भी उपलब्ध कराती है। मुख्यमंत्री ने सिपेट की पहल की सराहना की और इसे उद्योग-शिक्षा समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

बीआईएस की रायपुर शाखा द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपभोक्ता जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से उपभोक्ता स्वयं आईएसआई, एचयूआईडी और हॉलमार्क युक्त आभूषणों की प्रमाणिकता जांच सकते हैं।

ऐप के जरिए उत्पाद की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतें दर्ज करने और आईएसआई मुहर के दुरुपयोग की सूचना देने की सुविधा भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया।

शैक्षणिक संस्थानों के नवाचारी स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

मानक महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए नवाचार आधारित स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बने। मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित नवाचारों का अवलोकन किया और उनके रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोनी के विद्यार्थियों ने रक्तचाप जांचने की मशीन और मिट्टी की नमी मापने की मशीन तैयार की। पंडित आर. डी. तिवारी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने एक्सप्लोरर रोबोट प्रस्तुत किया, जो अंधेरे और दुर्गम स्थानों में रास्ता खोजने में सक्षम है। यह रोबोट खदानों और औद्योगिक स्थलों पर उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

वहीं गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अंडा के विद्यार्थियों ने स्मार्ट ट्रेन का मॉडल तैयार किया, जो विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से चर्चा की, उनके नवाचारी कार्यों की जानकारी ली और उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा —युवाओं की सोच में जब गुणवत्ता और नवाचार जुड़ता है, तभी भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर होता है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुणवत्ता सिर्फ उद्योग या उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन के हर पहलू का संस्कार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानक केवल नियम नहीं, राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों, संस्थाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे क्वालिटी को क्वांटिटी से पहले रखें और छत्तीसगढ़ को मानकीकरण, नवाचार और पारदर्शिता में देश का अग्रणी राज्य बनाएं। उन्होंने कहा—जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म समझेगा, तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा।

इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के निदेशक एनव्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक एके. चक्रवर्ती, कैट के अध्यक्ष परमानंद जैन सहित अन्य लोग उपस्थि थे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. Naxalite Bhupati, carrying a bounty of Rs 6 crore, surrenders छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र में नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली में पोलित ब्यूरो मेंबर मोजुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मोस्ट वांटेड है। इस पर करीब 1  करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।

हथियारों के साथ किया सरेंडर

भूपति ने सोमवार रात 10 बजे 3 दंडकारण्य क्षेत्रीय समिति के सदस्य और 10 संभागीय समिति के सदस्यों समेत 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया है। गढ़चिरौली पुलिस को 54 हथियार सौंपे हैं। इनमें 7 एके-47 और 9 इंसास राइफलें शामिल हैं। वहीं इससे 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

इनमें 21 महिला और 50 पुरुष नक्सली शामिल थे। 30 नक्सलियों पर 64 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में डिवीजन कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) और एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) रैंक के नक्सली हैं। कई नक्सली ऐसे हैं जो बड़ी मुठभेड़ों में भी शामिल रहे हैं।

CG PRIME NEWS

बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ता की नक्सलियों ने की हत्या

इधर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुखबिरी के आरोप में भाजपा (BJP) कार्यकर्ता पुनेम सत्यम की नक्सली मद्देड एरिया कमेटी ने हत्या कर दी। शव के पास पर्चा मिला, जिसमें हत्या की कई वजहें बताई गईं। पूनम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता थे, वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजालकांकेर गांव में नक्सलियों ने सोमवार रात मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें पुनेम के मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक माओवादी हिंसा में करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. MP Sports Festival: MLA Lalit conducted the toss in Risali, 350 players played the game दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड स्तर पर सांसद खेल महोत्सव रिसाली दशहरा मैदान में मंगलवार को कराया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पहले टॉस कराया। फिर कबड्डी खिलाडिय़ों से परिचय लेते खेल का उद्घाटन किया। वार्ड स्तर के दस अलग-अलग प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ी शामिल हुए।

cg prime news

सांसद खेल महोत्सव, रिसाली में विधायक ललित ने कराया टॉस, 350 खिलाडिय़ों ने खेला खेल

पंजीकृत खिलाडिय़ों का किया सत्यापन

प्रतियोगिता शुरू कराने से पहले पंजीकृत खिलाडिय़ों का सत्यापन कर प्रवेश दिया गया। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक ऐसा मैदान है, जहां से छन कर खिलाड़ी क्लस्टर लेबल, विधानसभा स्तर और फिर लोकसभा स्तर पर निष्पक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर खेलेंगे।

खिलाडिय़ों को बधाई दी

विधायक ने ग्रामीण स्तर और राष्ट्रीय स्तर के दस अलग-अलग खेलों के बारे में प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का स्वागत खेल महोत्सव के नोडल सुनील दुबे ने किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सनीर साहू, पार्षद ममता सिन्हा, धर्मेन्द्र भगत, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, आयुक्त मोनिका वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

दो खेलों में मिला वॉक ओवर

पांच परंपरागत समेत दस खेलों में प्रतिभागियों की संख्या 350 थी। वहीं वॉलीवाल और कुश्ती के दो वर्ग में केवल एक टीम व खिलाड़ी की उपस्थिति होने पर उन्हें निर्णायक मण्डल ने वॉक ओवर देते हुए विजेता घोषित किया। वॉलीवाल और कुश्ती के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग्य अजमाने से पहले ही क्लस्टर लेबल के प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Food and medicine license of two medical stores cancelled in Durg दुर्ग जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न्यू आरजू मेडिकल का औषधि लाइसेंस निरस्त कर दिया। वहीं मिश्रा मेडिकोज का लाइसेंस 10 दिन के लिए निलंबित किया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला दुर्ग कि औषधि शाखा द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

cg prime news

मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झडेकार के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक विशनु प्रसाद साहू और चंद्रकला ठाकुर की संयुक्त टीम ने सड़क 18, कैम्प 1, भिलाई पहुंचकर मेसर्स न्यू आरजू मेडिकल, मिश्रा मेडिकोज, आरजू मेडिकल, जिया मेडिकल एवं बालाजी मेडिकल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर उपरोक्त सभी मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

लाइसेंस किया गया निरस्त

न्यू आरजू मेडिकल स्टोर्स सड़क 18, कैम्प 01, भिलाई द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषजनक प्रस्तुत नहीं करने एवं अनियमितताएं अधिक होने के कारण न्यू आरजू मेडिकल का औषधि लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसी तरह मिश्रा मेडिकोज के औषधि लाईसेंस को 10 दिवस के लिए निलंबित किया गया। इसके अलावा फर्म मेसर्स आदिराज मेडिकल्स, मॉडल टॉउन भिलाई, जिला दुर्ग का निरीक्षण 12 सितम्बर 2025 को कोडिन फास्फेट सिरप के संबंध में किया गया।

जिसमें संबंधित फर्म द्वारा कोई भी वैध रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर फर्म मेसर्स आदिराज मेडिकल्स, मॉडल टॉउन भिलाई, जिला दुर्ग का लाइसेंस निरस्त किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह ने कहा कि भविष्य में भी औषधि प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर संचालन में विशेषतौर पर औषधियां जिनका नशे के रूप में दुरूपयोग संभव है, के क्रय-विक्रय रिकार्ड के संबंध में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. PM housing will be provided on leased land in urban bodies with mutual consent दुर्ग जिले के नगरीय निकायों में पीएम आवास 2.0 अंतर्गत आपसी सहमति के आधार पर आवास आबंटित किए जाएंगे। योजनांतर्गत हितग्राही के स्वयं के नाम पर भूमि पट्टा होना जरूरी है। निकायों में ऐसे बहुत से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें एक ही पट्टे पर परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम दर्ज हैं। ऐसे प्रकरणों में आपसी सहमति से किसी भी एक सदस्य के नाम में आवास स्वीकृत की जाएगी।

15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में नगरीय निकायों में पीएम आवास 2.0 की समीक्षा के दौरान योजनांतर्गत मकान आबंटन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ही पट्टे पर एक से अधिक हितग्राही होने की स्थिति में इनके बीच आपसी सहमति होना जरूरी है। ताकि किसी एक हितग्राही के नाम से मकान आबंटित किया जा सके। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। सभी हितग्राही नगरीय निकाय कार्यालय में संपर्क कर के आवेदन प्रस्तुत कर के योजना का लाभ ले सकते हैं।

ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, योगिता देवांगन, नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त डी. राजपूत, नगर निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, सोनल डेविड, हितेश पिस्दा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. Huge ruckus at Sapna Chaudhary’s show in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में जमकर बवाल हो गया। कोरबा में आयोजित शो में पहले तो लोगों ने जबरदस्ती स्टेज में शो के दौरान चढऩे की कोशिश की। जब शो खत्म कर सपना चौधरी रिसॉर्ट में रूकी तो नशे में धुत युवकों ने उनके रूम का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज की और गोली मारने तक की धमकी दे दी।

रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ की शिकायत

इस मामले में जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने हमला करने वाले चारों लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवकों ने सपना चौधरी टीम के साथ मारपीट भी की। होटल मालिक की मदद से सपना और उनकी टीम को बाहर निकाला जा सका। इस मामले में आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक और उसके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

नोट उड़ाते की हुल्लड़बाजी

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के शो के दौरान कुछ युवकों ने नोट उड़ाते हुए हुल्लड़बाजी की थी। सपना चौधरी नाराज इससे नाराज थी। इस वजह से सपना और उनकी टीम तय समय से पहले शो खत्म करके जश्न रिसॉर्ट चली गई। इसके बाद आयोजन समिति के 4 युवक भी रिसॉर्ट पहुंच गए। फिर पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे।

यह है पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का प्रोग्राम रविवार को जश्न रिसॉर्ट में हुआ। जब कार्यक्रम खत्म हो गया, तब सपना चौधरी और उनकी टीम रिसॉर्ट में चली गई। देर रात जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तब आयोजन समिति के 4 लोग उनके कमरे का दरवाजा तोडऩे की कोशिश करने लगे।

शिकायत के अनुसार इस दौरान चारों युवकों ने गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी भी दी। टीम के साथ झगड़ा किया, मारपीट की और माहौल बिगाडऩे के लिए लोगों को भड़काकर भीड़ जुटा ली। हालात इतने तनावपूर्ण होता देख जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने बीच-बचाव कर लोगों को समझाया। लेकिन इसके बाद वे लोगों ने रिसॉर्ट में तोडफ़ोड़ और हंगामा किया।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Police held a meeting with firecracker shopkeepers in Durg district दुर्ग पुलिस ने सोमवार को पटाखा दुकानदारों और कारोबारियों की मीटिंग की। पुलिस नियंत्रण सभाकक्ष में आयोजित इस मीटिंग में पटाखा दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सभी पटाखा लाइसेंसियों के पास वैध लाइसेंस होना चाहिए। अनुज्ञप्ति शर्तों का अक्षरश: पालन करेंगे। समस्त पटाखा विक्रेता निर्धारित मानक के पटाखे ही विक्रय करेंगे।

सीसीटीवी कैमरा किया अनिवार्य

मीटिंग में एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि मानक के अनुरूप ही निधारित मात्रा में स्टाक रखेगें। दुकान में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखे। दुकानों में पानी, रेत की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखों के संबध में दिए गए निर्देश का पालन करेंगे। दुकानो में सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएंगे।

ट्रांसफार्मर का रखेंगे ध्यान

दुकानों के आस-पास ट्रांसफार्मर ना हो। इसका विशेष ध्यान रखे। बिजली के तार खुले न हों, प्रॉपर टेपिंग की गई हो। संबधित थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर रखेंगे। आपातकानीन स्थिति में हेल्प लाईन नंबर 112 में सूचना देगें।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. CM Vishnu Dev Sai reviewed the Collector-SP conference मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए, जिससे अपराधियों में कानून का भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का अहसास उत्पन्न हो। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समग्र स्थिति, मादक पदार्थ नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम और प्रशासनिक समन्वय को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है। जिन जिलों में दोनों के बीच समन्वय मजबूत है, वहां बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई को प्रशासनिक उदासीनता माना जाएगा और ऐसे मामलों में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों पर अव्यवस्था फैलाने, चाकूबाजी और हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। गौ-तस्करी और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामलों पर सघन निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों ने अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार किया है, उनके अनुभवों को अन्य जिलों में मॉडल के रूप में लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री साय ने नशाखोरी और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा अपराधों की जड़ है, और इसे समाप्त करना ही कानून-व्यवस्था सुधार की पहली शर्त है। मुख्यमंत्री साय ने एनकॉर्ड के तहत राज्यव्यापी अभियान चलाने, सीमावर्ती जिलों में तस्करी पर रोक लगाने और एनडीपीएस एक्ट के तहत समय-सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

घुसपैठियों की पहचान की जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में घुसपैठियों की पहचान और नियंत्रण के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिलों में सघन जांच की जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों की अनदेखी अक्सर गंभीर अपराधों को जन्म देती है, इसलिए प्रत्येक मामले में समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है।

बैठक में आत्मसमर्पित माओवादियों के पुनर्वास और आजीविका सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति में माओवादियों का विश्वास बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। आत्मसमर्पित माओवादियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर स्थानीय रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।

रात 10 बजे के बाद नहीं बजे डीजे

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में सड़क सुरक्षा को लेकर भी गहन मंथन हुआ। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था सुधार हेतु कठोर कदम उठाने पर जोर दिया गया। हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारात्मक कार्य किए जाने, रात 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगाने और नशे में वाहन चलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सड़क पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा गया।

साइबर अपराध को लेकर रहे अलर्ट

कॉन्फ्रेंस में साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि साइबर अपराध आधुनिक युग का सबसे जटिल खतरा बन चुका है। इसे रोकने के लिए पुलिस बल को निरंतर तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया गया। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार जनसंपर्क विभाग के सहयोग से व्यापक स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों को देखते हुए प्रत्येक जिले में जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि आम नागरिक ठगी, फिशिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अपराधों से सुरक्षित रह सकें।

सफलता के लिए नीतियों को लागू करना पड़ेगा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन, टीम भावना और साझा उत्तरदायित्व ही विकसित छत्तीसगढ़ की वास्तविक नींव है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन तभी सशक्त बन सकते हैं, जब प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाए और टीम के रूप में मिलकर परिणाम दे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की सफलता केवल नीतियों पर नहीं, बल्कि उन्हें लागू करने वाली टीम की पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही पर निर्भर करती है। यही भावनात्मक और प्रशासनिक समन्वय विकसित छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Bharatmala project scam: EOW names 10 people as accused छत्तीसगढ़ भारतमाला परियोजना घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस घोटाले को लेकर EOW ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। EOW ने 43 करोड़ के भूमि अधिग्रहण घोटाले में 10 लोगों को आरोपी बनाया है। इन 10 आरोपियों ने जमीन को टुकड़ों में बांटकर एनएचएआई को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया।

इन लोगों को बनाया आरोपी

छत्तीसगढ़ भारतमाला परियोजना घोटाला मामले में EOW ने सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में 12 बंडलों में 7,600 पन्नों का चालान पेश किया। ईओडब्ल्यू ने हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, कुंदन बघेल, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा, नरेंद्र नायक के खिलाफ चालान पेश किया है। वहीं एसडीएम, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया।

फर्जी दस्तावेज से दिया घोटाले को अंजाम

EOW ने तकनीकी दस्तावेज, मोबाइल चैट्स, बैंक ट्रांजेक्शन और कई गवाहों के बयान को चालान का हिस्सा बनाया है। ईओडब्ल्यू अब अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है। अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच संदिग्ध लेनदेन, फर्जी दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर घोटाले के प्रमाण मिले हैं।

अधिकारियों के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी

बता दें कि, 25 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ के 17 से 20 अधिकारियों के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की थी। इनमें एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनके ठिकानों पर जांच कर दस्तावेजों को जब्त किया गया था। ईओडब्ल्यू ने रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर में छापा मारा था। इसमें निर्भय कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, दिनेश पटेल, योगेश कुमार देवांगन, शशिकांत कुर्रे, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरण, बसंती धृतलहरे, रोशन लाल वर्मा, हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, विजय जैन, दशमेश इन्ट्रावेंचर प्रा. लि., हृदय लाल गिलहरे और विनय कुमार गांधी के ठिकाने शामिल हैं।

 क्या है भारत माला परियोजना

भारतमाला परियोजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना हैं, जो भारत सरकार की है। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा जो अब तक अधूरे हैं। इसी के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक करीब 463 किमी लंबी नई फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। भारत माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. 13th Gatka Championship held in Bhilai, Minister Gajendra gave trophies to the winners मिनी इंडिया भिलाई के सेक्टर-06 गुरुनानक स्कूल में 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप-2025 का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना और अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया।

cg prime news

खेल भावन को मिलेगी ऊंचाईयां

स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधी एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि शौर्य, अनुशासन और वीरता का प्रतीक गतका खेल के राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2025 भव्य आयोजन से जिले के खिलाडिय़ों में खेल भावना को नई ऊँचाइयां दी है। नगर का गौरव भी बढ़ा है। भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश की सरकार निरंतर प्रयासरत है। इन योजनाओं के परिणामस्वरूप आज छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

16 राज्यों के 500 खिलाड़ी हुए शामिल

न्यू गतका स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सौजन्य से भिलाई में आयोजित नेशनल गतका चैम्पियनशिप में 16 राज्यों के 500 गतका खिलाडिय़ों ने सहभागिता दी। 3 दिवसीय चैम्पियनशिप के भव्य समापन समारोह में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर सहित 3 वर्ग में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह रहे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महासचिव जसवंत सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष मलकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष पाण्डेय, जसबीर सिंह, कल्पना स्वामी, जोगा राव, साजन जोसफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

100 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ठेकेदार को दी कड़ी चेतावनी

वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ठेकेदार आशीष को दी कड़ी चेतावनी

भिलाई। सूर्यामॉल प्रबंधन की मनमानी और नगर निगम की उदासीनता के बीच आखिरकार ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा की सख्ती के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। रविवार को एएसपी मिश्रा ने दल-बल के साथ सूर्यामॉल पहुंचकर अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाकर खड़ी सौकड़ों गाड़ियों को क्रेन से उठवाया गया और नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक कार्यालय में शिफ्ट किया गया। दरअसल, सूर्यामॉल के सामने लंबे समय से ठेकेदार द्वारा सड़क को रस्सी से घेरकर सशुल्क पार्किंग चलाई जा रही थी। हर दिन सैकड़ों वाहनों से वसूली की जा रही थी। बाइक से 25 रुपए और कार से 60 रुपए तक वसूल कर मोटी कमाई की जा रही थी। (Traffic ASP cracks down on Surya Mall’s illegal parking, exposes corporation’s inaction)

बता दें कि इस अवैध वसूली की शिकायतें सूर्या बिहार के रहवासियों ने कई बार नगर निगम भिलाई से की थीं, लेकिन निगम की मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और नगर निगम अधिकारियों ने भी इसे अवैध माना था और कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी जब निगम ने कोई कदम नहीं उठाया, तो ठेकेदारों और मॉल प्रबंधन का हौसला और बढ़ गया। उन्होंने दोबारा अवैध पार्किंग चालू कर दी। रविवार को ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा को जनुनवानी चौक से सूर्या बिहार तक यातायात बाधित होने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

क्रेन बुलाकर वाहनों को जब्त कराया

एएसपी ने मौके पर अनाउंसमेंट कराया। इसके बावजूद जब वाहन मालिकों ने गाड़ियां नहीं हटाईं, तो पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहनों को जब्त कर लिया। करीब 100 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ठेकेदार ने एएसपी मिश्रा से मिन्नतें कीं और प्रभावशाली लोगों के फोन भी करवाए, लेकिन एएसपी ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर पार्किंग कराई गई और यातायात बाधित हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते है सूर्य विहार के रहवासी

सूर्या विहार निवासी राजेश ने बताया कि इस अवैध पार्किंग की शिकायतें बार-बार नगर निगम को दी गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निगम की चुप्पी ने ठेकेदारों के हौसले बुलंद कर दिए थे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एएसपी ने जनता के हित में उत्कृष्ट कदम उठाया है। बता दें कि नगर निगम की निष्क्रियता और ट्रैफिक पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति हो तो अव्यवस्था पर काबू पाया जा सकता है। सूर्या विहार के रहवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि निगम भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर खुद पहल करेगा, ताकि शहर की सड़कों पर फिर से यातायात सुचारू रह सके।

एएसपी ऋचा मिश्रा ने कहा, “सूर्यामॉल के सामने फुटपाथ पैदल आवाजाही के लिए बनाया गया है, लेकिन सड़क को रस्सी से घेरकर पार्किंग बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अवैध वाहनों को जब्त किया गया और ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा किया तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।”

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. The nephew of Saurabh Chandrakar, the main promoter of Mahadev Satta, was arrested रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सौरभ चंद्राकर भंाजे और उसके दो अन्य साथियों को महाराष्ट्र से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित जूक क्लब में मोवा निवासी अज्जू पांडे को सौरभ चंद्राकर के भांजे पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूंसों से मारा था। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को महाराष्ट्र के बरौंद टोल नाका से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का वाहन जब्त किया

तेलीबांधा निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा ने बताया, कि 21 सितंबर की रात को वीआईपी रोड स्थित जूक बार में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। 21 सितंबर को आरोपियों के साथ वारदात में शामिल प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को तत्काल पकड़ लिया था। पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना फरार हो गए थे। पुलिस फरार आरोपियों को पकडऩे जानकारी जुटाती रही। आखिरकार सफलता मिल गई। आरोपियों से चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

मारपीट के बाद डांस करके हुए थे फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी युवक को मारते और उसके बाद डांस करते हुए दिख रहे थे। मारपीट के दौरान पिस्टल निकलने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने पुष्टि इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

20 दिन तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। जांच अधिकारियों को पता चला, कि वो महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले है। सूचना पर पुलिसकर्मी महाराष्ट्र के बरौद टोल में टोल कर्मी बनकर तैनात हो गए। आरोपी जैसे टोल पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिसकर्मी देर शाम रायपुर लेकर पहुंचे। आरोपियों ने जिस क्लब में विवाद किया था, वहां पर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल लिया