चरोदा निगम के एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना पर मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिलाई

भिलाई। चरोदा नगर निगम (Charoda Municipal Corporation) के एमआईसी सदस्य और पार्षद एस वेंकट रमना के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले उन्होंने खुद पर हमला होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश ध्रुव के अनुसार, पंचशील नगर चरोदा निवासी संजना पति शंभूनाथ ढोल (30 वर्ष) ने शिकायत की कि पार्षद व एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना उसे लगातार धमका रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। संजना ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से पार्षद लगातार उसके दरवाजे पर आकर घर खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे। संजना ने इस दौरान पार्षद को अपने पति शंभूनाथ ढोल से बात करने की सलाह दी थी।

मकान खाली कराने को लेकर विवाद

हालांकि, 17 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे वेंकट रमना फिर से उसके घर पहुंचे और दो दिनों के अंदर मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी कि यदि मकान खाली नहीं किया गया तो रात में सोते समय घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। इसके बाद पार्षद गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। घटना के बाद संजना ने अपने पति को पूरी बात बताई, जिसके बाद शंभूनाथ ढोल थाने पहुंचे और वेंकट रमना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

रमन्ना की शिकायत पर प्रकरण दर्ज

इससे पहले, इसी मामले में पार्षद एस वेंकट रमना ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर उन लोगों पर मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज किया था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चरोदा क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है।