Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » पत्नी और बेटियों की हत्या कर नदी में दफनाया शव, आरोपी पति फरार, इलाके में फैली सनसनी

पत्नी और बेटियों की हत्या कर नदी में दफनाया शव, आरोपी पति फरार, इलाके में फैली सनसनी

by CG Prime News
0 comments

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चैनपुर के तकपरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी और उनके शवों को उतियाल नदी में दफना दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। पत्नी का शव अभी तलाशा जा रहा है।

नशे में खुद कर दिया जुर्म का खुलासा

पुलिस के अनुeसार, आरोपी युवक ने शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने इस जघन्य वारदात का खुद ही खुलासा कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत तपकरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामले की गंभीरता सामने आई।

प्रेम प्रसंग की भी आशंका

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस को गहन जांच के निर्देश दिए हैं। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी।

फोरेंसिक टीम रवाना, जांच जारी

तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि फोरेंसिक टीम को जशपुर से मौके के लिए रवाना किया गया है। घटना से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

You may also like