कार चालक ने स्कूटी सवार को उड़ाया, बुजुर्ग की मौके पर मौत दो लोग घायल

चालक कार समेत मौके से रायपुर की ओर भाग गया

CG Prime News@
भिलाई. पद्मनाभपुर थाना अंर्तगत समृद्धि बाजार के पास एक कार चालक ने इरादतन स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो अन्य घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में दिया है।
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे समृद्धि बाजार के सामने की है। सिकोलाभाठा साईं नगर निवासी निखिल वर्मा (65 वर्ष) स्कूटी पर सवार बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। समृद्धि बाजार के पास पहुंचे। उसी समय विपरीत दिशा से रफ्तार में कार चलाते हुए पहुंचा। निखिल वर्मा की स्कूटर को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। स्कूटी सवार काफी दूर जा गिरे। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे स्कूटी सवार निखिव वर्मा दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

रायपुर से आए थे कार सवार

पुलिस के अनुसार कार सवार रायपुर से आए थे। किसी से उनका विवाद था। किसी ब्रांड के नाम पर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। चर्चा यह है कि उसी का बदला लेने की भावना से इस दुर्घटना को अंजान दिया है। घायलों में गोयल और एक अन्य भी शामिल है।