मेडिकल संचालक के घर में सेंधमारी, सोने-चांदी समेत 65 हजार पार

आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
भिलाई. भिलाई-3 थाना अंतर्गत मेडिकल स्टोर संचालक के घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत 65 हजार रुपए की चोरी हो गयी। मेडिकल संचालक घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के भेड़ाघाट घूमने गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि ग्राम सिरसाकला निवासी इगेंद्र कश्यप का चरोदा में तरुण मेडिकल स्टोर है। 16 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे घर में ताला बंद कर सपरिवार भेड़ाघाट मध्यप्रदेश घूमने चला गया। उसके मवेशियों की देखभाल करने वाला नौकर खिलावन यादव रविवार सुबह करीब 9 बजे घर पहुंचा। बाउंड्रीवॉल में लगे दरवाजा के ताला को खोलकर अंदर गया तो देखा के मकान के चैनल गेट व दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर उसके पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई चिंताराम चंद्राकर को घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना प्रार्थी को दी। सोमवार सुबह घर वापस पहुंचकर देखा तो आलमारी के अंदर रखी चांदी की 10 जोड़ी पायल, एक चांदी की करधनी, एक चांदी की चाबी गुच्छा, 8 जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी सोने की बाली, दो सोने की फुल्ली, एक सोने की अंगूठी और 30 हजार रुपए की नगदी समेत अन्य सामान गायब था।