@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के एक नामी सराफा व्यापारी को ब्लैकमेल करके दस लाख रुपए की डिमांड का मामला पुलिस के पास आया है। आरोपी युवक सराफा व्यापारी को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसों की डिमांड कर रहे थे। जिसके बाद पीडि़त व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गवलीपारा निवासी सराफा व्यापारी सुमीत बोथरा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीसू बडज़ातिया व अन्य के खिलाफ धारा 384, 419, 506, 507, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को
पुलिस ने बताया कि सुमित का आरोप है कि टीसू बडज़ातिया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। दुर्ग कोतवाली टीआई महेश धु्रव ने बताया कि सराफा व्यापारी सुमीत बोथरा पिता गौतमचंद बोथरा ने शिकायत की। 19 दिसंबर 2023 को एक धमकी भरा मैसेज मिला। 13 मार्च 2024 को फिर उसी मोबाइल से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला।
पहले किया मैसेज
मैसेज भेजने के बाद शिवपारा निवासी टीसु बडज़ात्या पिता अशोक बडज़ात्या से सुमीत ने मुलाकात की। सुमीत के छोटे भाई की आपत्तिजनक वीडियो है। उसे वायरल करने की धमकी दी। इस वीडियो के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की। जब उसे वीडियो दिखाने के लिए कहा तो जवाब मिला कि वीडियो किसी अन्य व्यक्ति के पास है। पैसा देने के बाद ही उस वीडियो दिखाएगा। इस बात पर पैसा देने से इनकार कर दिया। आरोपियों ने सराफा व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे डाली।



