भिलाई में तेज हुआ बुलडोजर एक्शन, निगम ने फूटपाथ पर अवैध निर्माण को ढहाया, घर के सामने जमीन पर कर लिया था कब्जा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. नगर निगम भिलाई (Bhilai nagar nigam) ने अतिक्रमण (encroachment action in bhilai) के खिलाफ बुलडोजर एक्शन को तेज कर दिया है। सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई में जोन 4 शिवाजी नगर खुर्सीपार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। वार्ड क्रमांक 48 क्रान्ति मार्केट के पीछे केनाल रोड के पास कुलवंत कौर द्वारा फूटपाथ पर मेन विद्युत लाईन को घेर कर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे सोमवार को जेसीबी से ढहा दिया गया। अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होते ही निगम की टीम ने पहले मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुलवंत कौर द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। जिसके बाद अवैध निर्माण को ढहाया गया।

cg prime news
भिलाई में तेज हुआ बुलडोजर एक्शन, निगम ने फूटपाथ पर अवैध निर्माण को ढहाया, घर के सामने जमीन पर कर लिया था कब्जा

जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहाया
नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त को शिकायत मिली थी कि कुलवंत कौर द्वारा निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर निगम आयुक्त ने जोन 4 के अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिक्रमण किये जा रहे स्थल का निरीक्षण कर वहां पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया। निगम के अमला ने स्थल पर किये जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया। साथ ही स्थल पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद मलबे को ट्रक के माध्यम से डम्प किया। स्थल को पूर्व की भांति रूप दिया गया।

इन्होंने की कार्रवाई
अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, तोडफ़ोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, दिनेश बेलचंदन, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, राजेन सिंह, विष्णु सोनी, गौरकरण कुर्रे, खेमराज आदि उपस्थित रहे।