Buckingham Murders: ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के टीजर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जारी किया नया पोस्टर

सिनेमा डेस्क। Buckingham Murders: “द बकिंघम मर्डर्स” ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में करीना कपूर खान और एकता आर कपूर के साथ आने के बाद, सभी इस फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

Buckingham Murders

हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म के टीज़र को काफ़ी तारीफ मिली है, जिससे फ़िल्म के प्रति उत्साह और भी बढ़ गया है। अब, मेकर ने एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमें करीना कपूर खान एक नए लुक में नज़र आ रही हैं। बता दें कि यह फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

“द बकिंघम मर्डर्स” के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो इस इंटेंस मिस्ट्री थ्रिलर (Buckingham Murders) के लिए उत्साह को बढ़ाता है। इसमें करीना कपूर खान एक फॉर्मल कोट, पैंट और ब्लेज़र पहने ब्लैक अवतार में हैं। वह अपने पुलिस वाले किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करती नजर आ रही हैं।

वह चलती हुई कॉरिडोर में नजर आतीं हैं, जो एक परफेक्ट बैकड्रॉप देते हुए, इस तरह से एक्ट्रेस के लुक में और भी गहराई और नयापन जोड़ता है। इसके साथ ही यह कहना होगा कि यह पोस्टर हमें फ़िल्म की दुनिया में और गहराई तक खींचता है।