Big Breaking: वेज रिविजन की मांग पूरी नहीं होने से नाराज बीएसपी कर्मियों ने किया काम बंद, उत्पादन नहीं होने से प्रबंधन में मचा हड़कंप

भिलाई@ CG Prime News. 52 माह से पेडिंग वेतन समझौता नहीं होने से नाराज बीएसपी कर्मचारियों ने काम बंद करके उत्पादन ठप कर दिया। शनिवार सुबह कर्मियों का गुस्सा फूटा। कर्मियों ने रेल मिल और बार एंड रॉड मिल में उत्पादन बंद करके टूल डाउन कर दिया। कर्मियों का रौद्र रूप देखकर प्रबंधन में बैठे बड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में इसकी सूचना सेल के दिल्ली मुख्यालय तक भी पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी कर्मचारी ड्यूटी रोस्टर और कोरोना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की भी मांग कर रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है लेकिन प्रबंधन कर्मिचारियों की जान जोखिम में डालकर उनसे काम करवा रहा है।

शनिवार सुबह करीब नौ बजे से कर्मचारियों ने दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर की रेल पटरी का प्रोडक्शन बंद कर दिया। सभी कर्मचारी मेन गेट पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के कर्मचारियों का एक जनवरी 2017 से वेतन समझौता लंबित है। वेतन समझौता तत्काल लागू करने की मांग करते हुए 100 से अधिक युवा कर्मचारी मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं। इस तरह से धरना को लेकर प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी तक हरकत में आ गए। भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए इस समय यूआरएम सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला यूनिट है। रेलवे के ऑर्डर को पूरा करने के लिए कर्मियों को काम शुरू करने की सलाह दी जा रही है। रेल पटरी उत्पादन प्रभावित न होने पाए। इसलिए आक्रोशित कर्मचारियों को समझाने की भी कोशिश की गई।

Leave a Reply