बीएसपी कर्मी कार में छुपाया कॉपर केबल, चोरी के मामले में बुक


– 140 ग्राम कॉपर केबल और कार बरामद

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी कर्मी को सीआईएसएफ के जवानों पकड़ लिया। आरोपी अक्षय कुमार साहु ने बीएसपी के अंदर से कॉपर केबल चोरी किया। कार के पीछले सीट में छिपाकर ले जाते समय पकडा। भट्ठी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

भट्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को बीएसपी में सीआईएसएफ का जवान मेन गेट बेरियर पर तैनात था। एक सफेद रंग की हुंडई सेन्ट्रो कार मेन गेट से आउट गेट से बाहर निकलने के लिए आई। गेट पर तैनात उक्त कार को रोककर चेक करने के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केविटी बनाया गया था,जिसमें बिना छिला कॉपर भरा हुआ था। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम अक्षय कुमार साहू (36वर्ष) निवासी बीआरपी कालोनी वार्ड 61 मरोदा बताया। इसके पास से बीएसपी कर्मचारी का पास भी पाया गया। भट्ठी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना छिला कॉपर केबल का कुल वजन 150 ग्राम और कार जब्त किया गया।