@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में एक बीएसपी अधिकारी (BSP Officer) की क्षत विक्षत लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। जहां शनिवार सुबह एक बीएसपी अधिकारी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। रेलवे ट्रैक के पास ही मृतक की बाइक भी पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस ने बीएसपी अधिकारी की पहचान कर सूचना उनके परिजनों को दी।
लोगों ने दी सूचना
स्मृति नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि सुबह 7.30 उन्हें सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की बटालियन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी है। जब वहां पुलिस की टीम पहुंची, तो पता चला कि किसी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। मौके से बरामद बाइक से उसकी पहचान सेक्टर-8 निवासी रामकृष्ण उइके (54) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वो बीएसपी के प्लेट मिल में कार्यरत था। वर्ष 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला था। वो शनिवार सुबह घर से बाइक लेकर निकला था।
