कोरबा: नाश्ते में चाय-रोटी खाकर सगे भाई-बहन की मौत, परिवार के पांच लोगों की हालत गंभीर, ICU में भर्ती

korba news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में सुबह के नाश्ते में चाय-रोटी खाकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा हुआ है। घटना रविवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले बच्चे महज 4 और 6 साल के हैं। वहीं पांच अन्य लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इनमें 3 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि 2 बच्चे पड़ोस में रहने वाले भाइयों के हैं। सभी को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के उरगा क्षेत्र के गिधौरी गांव की है। जहां निवासी श्रवण कुमार के परिवार में पत्नी राजकुमारी, दो बेटे और बेटी थे। सभी लोग रविवार सुबह करीब 9 बजे रोटी खाने के साथ ही चाय पी रहे थे। उनके साथ पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बच्चे भी नाश्ता करने पहुंचे थे। नाश्ते के बाद अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही श्रवण कुमार की बेटी अमृता कंवर (4) की मौत हो गई। वहीं उसके बेटे अनंत की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

चल रहा सभी का इलाज
कोरबा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जीएस कंवर ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी का इलाज तत्काल शुरू कर दिया गया। एक बच्ची की इलाज से पहले ही मौत हो गई। दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर थी, उसने भी दम तोड़ दिया है। बाकी लोगों की हालत स्थिर है।