Home » Blog » रिश्वतखोर पटवारी पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन के नामांतरण के लिए गरीब ग्रामीण को कर रहा था परेशान, चढ़ा ACB के हत्थे

रिश्वतखोर पटवारी पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन के नामांतरण के लिए गरीब ग्रामीण को कर रहा था परेशान, चढ़ा ACB के हत्थे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB CG) की टीम ने सूरजपुर जिले में पदस्थ एक पटवारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जमीन का नामांतरण कराने के एवज में पटवारी ने ग्रामीण से 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। 2 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था, बाकी के 3 हजार रुपए लेते समय वह सूरजपुर स्टेट बैंक के प्रांगण में पकड़ा गया।

काम के एवज में मांगा पैसा
पटवारी ने पीडि़त से कहा था कि जब तक वह 3 हजार रुपए नहीं देगा, वह उसका काम नहीं करेगा। इधर प्लान के अनुसार गुरुवार की दोपहर सूरजपुर के स्टेट बैंक परिसर में पटवारी को रिश्वत के पैसे देने बुलाया गया। एसीबी की टीम भी आस-पास ही मौजूद थी। इसी बीच सुनील ने जैसे ही पटवारी को 3 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधन 2018) के तहत कार्रवाई की है।

पहले की थी दस हजार की डिमांड
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड स्थित ग्राम गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी करीब 2 एकड़ की पैतृक भूमि पिता स्व. दशरथ व माता देवचरनी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।
सुनील ने फौती नामांतरण के लिए हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा के पटवारी रामगोपाल साहू से संपर्क किया तो उसने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की। दोनों के बीच 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान सुनील ने उसे 2 हजार रुपए तत्काल दे दिए थे।

ad

You may also like